धौलपुर.धौलपुर पुलिस ने मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री एदल सिंह कंसाना के बेटे बंकू कंसाना समेत आधा दर्जन लोगों पर दो-दो हजार का इनाम घोषित किया है. पूर्व मंत्री के बेटे और उसके साथियों पर धौलपुर पुलिस के दो पुलिसकर्मियों के अपहरण और उनके साथ मारपीट करने का आरोप है. एदल सिंह कसाना कमलनाथ सरकार में मंत्री थे जो बाद में सिंधिया के साथ भाजपा के पाले में आ गए.
क्या है पूरा मामला
8 अक्टूबर 2019 को धौलपुर पुलिस के 2 जवान सागरपारा चेक पोस्ट पर बाइक से गश्त कर रहे थे. तभी मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के सराय छोला थाने क्षेत्र का बंकू कंसाना एक दर्जन से अधिक साथियों के साथ पहुंचा और उसने दोनों पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया. कंसाना और उसके साथी पुलिसकर्मियों को गाड़ी में डालकर ले गए और उनके साथ बेरहमी के साथ मारपीट की. मामले में धौलपुर पुलिस ने 15 आरोपियों के खिलाफ नामजद मारपीट और अपहरण करने का केस दर्ज किया था.