राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे एदल सिंह कंसाना के बेटे पर धौलपुर पुलिस ने 2 हजार रुपए का इनाम रखा - dholpur news

धौलपुर पुलिस ने मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे वर्तमान में भाजपा नेता एदल सिंह कंसाना के बेटे बंकू कंसाना समेत आधा दर्जन लोगों पर दो-दो हजार का इनाम घोषित किया है. पूर्व मंत्री के बेटे और उसके साथियों पर धौलपुर पुलिस के दो पुलिसकर्मियों के अपहरण और उनके साथ मारपीट करने का आरोप है.

edal singh kansana,  banku kansana
कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे एदल सिंह कंसाना के बेटे पर धौलपुर पुलिस ने 2 हजार रुपए का इनाम रखा

By

Published : Jan 4, 2021, 5:20 PM IST

धौलपुर.धौलपुर पुलिस ने मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री एदल सिंह कंसाना के बेटे बंकू कंसाना समेत आधा दर्जन लोगों पर दो-दो हजार का इनाम घोषित किया है. पूर्व मंत्री के बेटे और उसके साथियों पर धौलपुर पुलिस के दो पुलिसकर्मियों के अपहरण और उनके साथ मारपीट करने का आरोप है. एदल सिंह कसाना कमलनाथ सरकार में मंत्री थे जो बाद में सिंधिया के साथ भाजपा के पाले में आ गए.

पूर्व मंत्री के बेटे पर पुलिस ने रखा इनाम

क्या है पूरा मामला

8 अक्टूबर 2019 को धौलपुर पुलिस के 2 जवान सागरपारा चेक पोस्ट पर बाइक से गश्त कर रहे थे. तभी मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के सराय छोला थाने क्षेत्र का बंकू कंसाना एक दर्जन से अधिक साथियों के साथ पहुंचा और उसने दोनों पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया. कंसाना और उसके साथी पुलिसकर्मियों को गाड़ी में डालकर ले गए और उनके साथ बेरहमी के साथ मारपीट की. मामले में धौलपुर पुलिस ने 15 आरोपियों के खिलाफ नामजद मारपीट और अपहरण करने का केस दर्ज किया था.

पढे़ं:3 सीटों पर उपचुनाव को लेकर भाजपा में मंथन शुरू, प्रत्याशी के लिए इन नामों की चर्चा

पुलिस अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. धौलपुर न्यायालय ने 1 अक्टूबर 2020 को आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे. एसपी केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें आरोपियों की तलाश कर रही हैं. लेकिन हर बार आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते हैं. जिसके बाद बंकू कंसाना समेत आधा दर्जन आरोपियों पर दो-दो हजार का इनाम घोषित किया गया है.

पुलिस ने बंकू कंसाना, छोटा उर्फ छोटू उर्फ वृंदावन, उम्मेद सिंह, रामराज, कृष्ण, नरेश सिंह पर इनाम घोषित किया है. एसपी ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details