धौलपुर. आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर स्थित ढाबे से युवक का अपहरण कर (Historysheeter arrested in Dholpur) मारपीट के मामले में गुरुवार देर रात पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया है. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाना प्रभारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर बंटू गुर्जर निवासी अतिराजपुरा थाना कंचनपु ने 2 महीने पहले ढाबे से एक युवक का अपहरण कर लिया. इसकी सूचना पुलिस को भी लग गई थी.
थाना प्रभारी ने बताया कि अपहरण करने के बाद हिस्ट्रीशीटर बदमाश युवक को लेकर डांगे इलाके के बीहड़ों में पहुंच गया. यहां उसने युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की. पुलिस के मौके पर पहुंचते ही वो युवक को मरा हुआ समझकर भाग निकला था. तब से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार रात पुलिस को भोगी राम कॉलोनी के पास हिस्ट्रीशीटर के होने की सूचना मिली. इस बार भी पुलिस के मौके पर पहुंचते ही आरोपी भाग गया.