धौलपुर.सुप्रीम कोर्ट से प्रतिबंधित चंबल बजरी को लेकर कोतवाली पुलिस ने बुधवार देर रात एक ट्रैक्टर को जब्त (Dholpur Police Action) किया है. साथ ही 2 माफियाओं को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध चंबल बजरी से भरा एक ट्रैक्टर चंबल पुल से धौलपुर शहर की ओर जा रहा है. जिसके बाद चंबल चेकपोस्ट से हेड कॉन्स्टेबल अरुण कुमार को कार्रवाई के लिए रवाना किया गया.
Dholpur Police Action: बजरी से भरा ट्रैक्टर जब्त, 2 गिरफ्तार
धौलपुर पुलिस ने बुधवार देर रात कार्रवाई (Dholpur Police Action) करते हुए चंबल बजरी से भरे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
उन्होंने बताया कि चंबल चेकपोस्ट पुलिस ने ट्रैक्टर का करीब एक किलोमीटर तक पीछा किया जिसके बाद आरोपियों को दबोचा गया. पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर बजरी बेचने वाले आरोपी सतपाल और आकाश को मौके से गिरफ्तार किया है. जांच अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी चंबल नदी से बजरी निकालकर उत्तर प्रदेश की तरफ बेचने जा रहे थे. घड़ियाल अभ्यारण क्षेत्र होने की वजह से चंबल नदी से बजरी निकासी पूरी तरह से प्रतिबंधित है, लेकिन इसके बावजूद भी बजरी माफिया बजरी निकालते हैं. फिलहाल, आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.