राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर पंचायत चुनाव : तीसरे एवं आखिरी चरण का मतदान शुरू, मतदाताओं में भारी उत्साह - polling in Rajasthan

धौलपुर जिले में पंचायत चुनाव का तीसरे एवं आखिरी चरण का मतदान सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गया है. गांव की सरकार चुनने के लिए मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी लंबी कतारें देखी जा रही है.

Panchayat election 2021, polling in Rajasthan
धौलपुर पंचायत चुनाव

By

Published : Oct 26, 2021, 9:39 AM IST

Updated : Oct 26, 2021, 11:29 AM IST

धौलपुर. राजस्थान में पंचायत चुनाव के लिए दो चरणों का मतदान खत्म हो चुका है. अब मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. धौलपुरजिले में पंचायत चुनाव का तीसरे एवं आखिर चरण का मतदान सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गया है. पंचायत चुनाव में मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. तीसरे एवं आखिरी चरण का पंचायत चुनाव बसेड़ी एवं सरमथुरा पंचायत समिति में कराए जा रहे हैं. धौलपुर के बसेरी में सुबह 10 बजे तक 15.93 फीसदी और सरमथुरा में 9.89 फीसदी मतदान हुआ है.

धौलपुर पंचायत चुनाव

प्रशासन ने किए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि बसेड़ी पंचायत समिति में 3 जिला परिषद वार्ड एवं 19 पंचायत समिति वार्ड में से 18 पर चुनाव हो रहा है. वार्ड नम्बर 6 में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. वहीं सरमथुरा पंचायत समिति में 3 जिला परिषद एवं 15 पंचायत समिति वार्ड पर वोटिंग शांतिपूर्वक शुरू हो गई है. पंचायत चुनाव को निष्पक्ष निर्भीक एवं भयमुक्त संपन्न कराने के लिए भारी तादाद में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.

पढ़ें- पंचायत चुनाव का अंतिम चरण: अलवर के पांच पंचायत समितियों में मतदान शुरू

30 अक्टूबर को होगा चुनाव संपन्न

वहीं मतदान प्रक्रिया की विधिवत तरीके से शुरुआत हो गई है. अति संवेदनशील एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. मोबाइल टीम भी मतदान केंद्रों पर गश्त कर रही है. साथ ही पहचान पत्र के दिखाने के बाद ही मतदान केंद्र पर मतदाता को प्रवेश दिया जा रहा है. शाम 5:00 बजे मतदान समाप्त होने के बाद ईवीएम मशीन को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में जमा कराया जाएगा. बता दें कि पंचायत चुनाव की मतगणना 29 अक्टूबर को होगी. उसके बाद 30 अक्टूबर को जिला प्रमुख एवं प्रधान का चुनाव संपन्न किया जाएगा.

Last Updated : Oct 26, 2021, 11:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details