धौलपुर: सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव घड़ी लज्जा में सोमवार (27 सितंबर) रात 20 वर्षीय विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे पर झूलता मिला. सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया. विवाहिता के शव का मेडिकल बोर्ड (Medical Board) पोस्टमार्टम (Postmortem) करेगा. इस दौरान मृतका का पीहर पक्ष और ससुराली जन मोर्चरी पर ही आपस में भिड़ गए. जिन्हें पुलिस ने शांत कराया.
ये भी पढ़ें-कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
क्या हुआ था?
ससुराल वालों के मुताबिक सुभाष की 20 वर्षीय पत्नी गुड़िया का शव कमरे में फांसी के फंदे पर झूल (Body Found Hanging) रहा था. परिजनों ने शव देखा तो होश उड़ गए. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ भी जमा हो गई. घटना की सूचना स्थानीय सैंपऊ थाना पुलिस (Police) को दी गई. मौके पर पहुंचे पुलिस थाने के एएसआई उदय भान सिंह गुर्जर ने विवाहिता का शव कब्जे में लेकर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शव गृह में रखवाया.
पीहर वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
घटना पर मृतका के पीहर पक्ष को अवगत कराया. पीहर पक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक गुड़िया की शादी 25 अप्रैल 2020 को घड़ी लज्जा गांव निवासी सुभाष के साथ संपन्न हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराली जन दहेज (Dowry) का दबाव बनाने लगे. दहेज की डिमांड पूरी नहीं होने पर उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया.