राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में नए SP केसर सिंह शेखावत ने ग्रहण किया पदभार, अवैध बजरी खनन पर अंकुश लगाने की कही बात - एसपी केसर सिंह शेखावत

कार्मिक विभाग से तबादले का आदेश जारी होने के बाद बुधवार को धौलपुर जिले के नए एसपी केसर सिंह शेखावत ने पदभार ग्रहण कर लिया. उनके पदभार ग्रहण के दौरान जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल मौजूद रहे. जिले के दोनों बड़े अधिकारियों की शिष्टाचार भेंट के बाद एसपी केसर सिंह शेखावत पत्रकारों से रूबरू हुए.

जिला पुलिस अधीक्षक, Dholpur News
धौलपुर में नए एसपी केसर सिंह शेखावत ने ग्रहण किया पदभार

By

Published : Jul 8, 2020, 4:47 PM IST

धौलपुर.जिले के नए पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया. इस दौरान जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और पुलिस महकमे के कई अधिकारी मौजूद रहे. कलेक्टर एसपी की शिष्टाचार भेंट होने के बाद एसपी शेखावत ने पदभार ग्रहण किया.

धौलपुर में नए एसपी केसर सिंह शेखावत ने ग्रहण किया पदभार

एसपी ने पदभार ग्रहण करने के बाद बजरी, बंदूक, बागी, बदमाश और बदहाली पर लगाम लगाने की बात कही है. खासकर अवैध बजरी खनन को एसपी ने बड़ी चुनौती बताया और अन्य विभागों के सहयोग से पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का भरोसा दिलाया.

पढ़ें:RUHS अस्पताल की दूसरी मंजिल से नीचे कूदा कोरोना पॉजिटिव मरीज, मौत

इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए एसपी ने कहा कि वो पहले साल 1998 से 2001 तक बाड़ी शहर में सीओ के पद पर कार्य कर चुके हैं. उस समय धौलपुर जिले में अवैध बजरी खनन जैसी समस्या नहीं थी. लेकिन, जिले के हालातों की जानकारी मीडिया के माध्यम से प्राप्त होती रही है. यहां अवैध बजरी परिवहन काफी गंभीर समस्या है. अवैध बजरी खनन पर काबू पाने के लिए अन्य विभागों का सहयोग लेना पड़ेगा. इसमें माइनिंग विभाग, फॉरेस्ट विभाग, ट्रांसपोर्ट विभाग और प्रशासन के सहयोग से कार्रवाई की जाएगी.

एसपी ने कहा कि वर्तमान स्थिति पर होमवर्क किया जाएगा. बजरी माफिया के ठिकानों और रूटों को चिन्हित किया जाएगा. नाकाबंदी के पॉइंट चिन्हित किए जाएंगे. पूरे हालात जानने के बाद कार्य योजना बनाई जाएगी और अवैध बजरी परिवहन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की कोशिश की जाएगी. साथ ही कहा कि अवैध बजरी परिवहन में अगर पुलिस विभाग का कोई भी व्यक्ति लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें:विधायकों से कभी भी खाली करवाए जा सकेंगे आवास, नए नियम जारी

इसके अलावा उन्होंने जिले के पूर्व एसपी मृदुल कच्छावा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में बहुत अच्छा काम किया है. खासकर उन्होंने दस्यु उन्मूलन के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि डकैतों की धरपकड़ के लिए सिलसिला आगे भी लगातार जारी रहेगा. अपराध नियंत्रण पर और अधिक बल दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details