राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dholpur Murder Case : महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को भेजा जेल, पैरों से बंधी हुई मिली थी लाश - Bari today Big News

एक महिला का शव मिलने के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया था. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को जेल भेज दिया है. यहां जानिए पूरा मामला...

Dholpur Murder Case
तीन आरोपितों को भेजा जेल

By

Published : Jul 1, 2023, 7:45 AM IST

धौलपुर. जिले की बसई डांग थाना इलाके के निभी ताल में 23 जून को पैरों से बंधी हुई अवस्था में करीब 30 साल की महिला की लाश मिली थी. महिला की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया था. वहीं, हत्या की आशंका जताते हुए परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने मंगलवार को ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश करते हुए मृतका के दो सगे भाई और उनके एक दोस्त को गिरफ्तार किया था. अवैध संबंधों के चलते दोनों भाइयों ने दोस्त के सहयोग से पानी में डुबोकर महिला की हत्या की थी.

बसई डांग थाना एसएचओ मोहन सिंह ने बताया कि 23 जून को सुबह थाना इलाके के निभी के ताल में करीब 35 साल की विवाहिता की लाश पैरों से बंधी हुई अवस्था में तैरती हुई मिली थी. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना से पुलिस को अवगत कराया था. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय गोताखोरों की मदद से लाश को रेस्क्यू कर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया, जहां विवाहिता की शिनाख्त नहीं होने पर डेड बॉडी को पहचान के लिए रखा गया था.

पढ़ें :संतरी को धक्का मार थाने से फरार हुआ आरोपी पकड़ा गया, यहां जानिए पूरा मामला

24 जून को मृतका अनीता पत्नी धर्मवीर निवासी दयालबाग आगरा के देवर ने शिनाख्त की थी. देवर ने हत्या की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया था. एसएचओ ने बताया कि मृतका अनीता के पति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. महिला के किसी अन्य पुरुष से नाजायज संबंध स्थापित हो गए थे, जिसका विरोध मृतका का भाई 26 वर्षीय लवकुश उर्फ लोकेश पुत्र मुरारीलाल एवं 40 वर्षीय राजू सिंह पुत्र मुरारी लाल निवासी लक्ष्मी पैलेस के पास मधु नगर थाना न्यू आगरा उत्तर प्रदेश करते थे.

आरोपी दोनो भाई अपने दोस्त 25 वर्षीय विकास पुत्र अर्जुन सिंह खटीक निवासी सदर आगरा को साथ लेकर 22 जून को महिला अनीता को बहला-फुसलाकर निभी के ताल के पास पहुंच गए. आरोपियों ने महिला के पैरों को बनियान से बांधकर तीन बार पानी में डुबोया था. महिला के प्राण निकलने के बाद आरोपी ताल में लाश को फेंक कर मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर बाड़ी न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायालय से पीसी रिमांड मिला था और शुक्रवार को पीसी रिमांड समाप्त होने पर बाड़ी न्यायालय में आरोपितों को पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल करा दिया गया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details