राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत से मिले सांसद राजोरिया, जाट आरक्षण को लेकर हुई चर्चा - धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया

करौली धौलपुर क्षेत्रीय सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत से मुलाकात कर आरक्षण की मांग की है.

dholpur MP manoj rajoria, Union Minister Thawarchand Gehlot
केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत से मिले सांसद राजोरिया...

By

Published : Jan 4, 2021, 8:20 PM IST

धौलपुर. करौली धौलपुर क्षेत्रीय सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत से मुलाकात कर आरक्षण की मांग की है. उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र और भरतपुर जिले के जाट समाज के लोगों को केंद्र की पिछड़ा वर्ग सूची में शामिल करने की मांग रखी.

पढ़ें:कोरोना वैक्सीन को लेकर कांग्रेस नेताओं का बयान देश का अपमान : कालीचरण सराफ

उन्होंने बताया कि भारत और राज्य सरकार की राजकीय सेवाओं और शिक्षा के क्षेत्र में जाट समाज को आरक्षण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में तत्कालीन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार ने दिया था. राजस्थान के 33 जिलों में से 31 जिलों के जाट जाति वर्ग को केंद्र व राज्य की अन्य पिछड़ा वर्ग में सम्मिलित किया जा रहा है.

पढ़ें:रक्षा मंत्री ने जयपुर की बेटी की ख्वाहिश की पूरी, घर भिजवाया प्यारा सा तोहफा

लेकिन, धौलपुर और भरतपुर के जाट जाति वर्ग के अभ्यर्थी राजकीय सेवाओं के लाभ से वंचित रह रहे हैं. सांसद डॉ. मनोज राजोरिया में जाट आरक्षण संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल के साथ केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत से मुलाकात कर जाट समाज को आरक्षण दिलाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details