धौलपुर.बुधवार शाम को संसद में पारित हुए नए बिलों को लेकर करौली धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया ने बैठक ली. भाजपा कार्यालय में हुई बैठक के दौरान सांसद ने संसद में पास हुए बिलों की जानकारी देते हुए केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. जिला भाजपा कार्यालय में सांसद की ओर से आयोजित की गई प्रेस वार्ता के दौरान ही भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण वर्मा की कार्यशैली से नाराज असंतुष्ट भाजपा कार्यकर्ता भार्गव वाटिका में पहुंच गए.
पूर्व बाड़ी विधायक जसवंत सिंह गुर्जर के नेतृत्व असंतुष्ट भाजपा कार्यकर्ताओं के भार्गव वाटिका में पहुंचने की खबर मिलते ही भाजपा के संभाग प्रभारी हेमराज मीणा और सह संभाग प्रभारी सोमनाथ शर्मा असंतुष्ट कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच गए. संभाग प्रभारी के भार्गव वाटिका में पहुंचते ही असंतुष्ट भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष श्रवण वर्मा पर गलत तरीके से बातचीत और व्यवहार करने के साथ चुनाव के दौरान टिकट बेचने जैसे गंभीर आरोप लगाए. जिसके साथ ही भाजपा हाई कमान से जिला अध्यक्ष श्रवण वर्मा को पद से हटाने की मांग की.
पढ़ें सीएम गहलोत के बयान पर गरजे जोशी और राठौड़, कहा स्वतंत्रता दिवस पर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण