राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बजट 2021 आमजन एवं व्यापारी वर्ग के लिए हितैषी: सांसद मनोज राजोरिया - धौलपुर न्यूज

सांसद मनोज राजोरिया ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार के बजट की प्रशंसा की. उन्होंने बजट को आमजन एवं व्यापारी वर्ग के लिए हितैषी बताया. मोदी सरकार के बजट की सराहना करते हुए उन्होंने पिछले 6 सालों की उपलब्धियों को गिनाया. राजोरिया ने गहलोत सरकार पर केंद्र सरकार की योजनाओं का श्रेय लेने का आरोप लगाया.

budget 2021, dholpur mp dr manoj rajoria
सांसद मनोज राजोरिया

By

Published : Feb 7, 2021, 7:01 PM IST

धौलपुर. सांसद मनोज राजोरिया ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार के बजट की प्रशंसा की. उन्होंने बजट को आमजन एवं व्यापारी वर्ग के लिए हितैषी बताया. मोदी सरकार के बजट की सराहना करते हुए उन्होंने पिछले 6 सालों की उपलब्धियों को गिनाया. राजोरिया ने गहलोत सरकार पर केंद्र सरकार की योजनाओं का श्रेय लेने का आरोप लगाया.

मनोज राजोरिया ने बजट की तारीफ की

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान 80 करोड़ों लोगों को घर बैठे खाद्यान्न उपलब्ध कराया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेहतरीन मॉनिटरिंग रही, जिसकी बदौलत देश के अंदर कोई व्यक्ति भूखा नहीं मरा. भारत सरकार जो भी पैसा राजस्थान सरकार को उपलब्ध कराती है उसका श्रेय राजस्थान सरकार खुद लेती है. उन्होंने कहा कोरोना महामारी के दौरान प्रशासन की मिलीभगत से सरकार ने भेदभाव किया था.

पढे़ं:स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- 10 दिन में वादा पूरा करने की बात अब तक अधूरी क्यों?

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का बजट पूरी तरह से गरीब, मजदूर, मध्यम एवं व्यापारी वर्ग के लिए समर्पित है. बजट में दूरगामी सोच दिखती है. जैसे- वन नेशन वन राशन कार्ड का कार्यक्रम. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र के बजट में 137 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. जो कि ऐतिहासिक कदम है. प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि के क्षेत्र में बड़ा काम किया है. एमएसपी के क्षेत्र में दूरगामी सोच सामने आई है.

सांसद ने कहा कि हायर एजुकेशन और शिक्षा के लिए भी बजट में खास प्रावधान हैं. 100 नए सैनिक स्कूल खोलने का ऐलान किया गया है. इसके अलावा रिसर्च सेंटर खोलने के लिए 50 हजार करोड़ का अलग से बजट स्वीकृत किया है. जनजातियों के लिए 38 हजार करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है. देश के मॉडल स्कूलों को डेवलप के लिए 15 हजार करोड़ इस बजट में दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details