धौलपुर. अवैध खनन की रिपोर्ट के आधार पर एसआईटी टीम रजई पुरा गांव पहुंची थी. यहीं पर खनन माफियाओं ने टीम पर ताबड़तोड़ पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. बदमाशों ने पथराव कर सरकारी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया (Mining Mafia attacks SIT Team). अपने काम को अंजाम दे हमलावर फरार हो गए. बाद में पहुंची पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को राउंडअप कर ट्रैक्टर ट्रॉली को भी जब्त किया है. पुलिस ने देर शाम कार्रवाई कर 10 खनन माफिया को हिरासत में लिया है.
सीओ सुरेश सांखला ने बताया एसआईटी की टीम गुरुवार सुबह मुखबिर की सूचना पर सदर थाना क्षेत्र के गांव रजई पुरा में खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने गई थी. खनन माफिया खदानों में अनाधिकृत तरीके से पत्थरों की खुदाई कर ट्रैक्टर ट्रॉली में भर रहे थे. एसआईटी की टीम ने जैसे ही खनन माफियाओं को पकड़ने का प्रयास किया तो माफिया मुकाबला करने तैयार हो गए.
एसआईटी की टीम को देख गांव के ग्रामीण भी पहुंच गए. जिन्होंने खनन माफियाओं के साथ लामबंद होकर पथराव कर दिया. जिससे सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. खनन माफियाओं के अचानक हमले से खनिज विभाग, वन विभाग एवं पुलिस के जवानों ने छिप कर जान बचाई. घटना की सूचना पाकर अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया. गांव रजई पुरा एवं खदान क्षेत्र में पुलिस की टीम ने खनन माफियाओं के दो ट्रैक्टर एवं एक ट्रक ट्रॉली को कब्जे में लिया है.