राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में मजदूरों से सवार मिनी ट्रक पलटा....45 घायल - dholpur

जिले में देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र में पत्थरों पर चढ़कर एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें करीब 45 मजदूर घायल हो गए.

धौलपुर मिनी ट्रक हादसा

By

Published : Mar 31, 2019, 12:08 PM IST

धौलपुर.जिले में देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र में पत्थरों पर चढ़कर एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. मिनी ट्रक के पलट जाने से उसमें सवार बच्चे महिला और पुरुष समेत करीब 45 मजदूर घायल हो गए.

धौलपुर मिनी ट्रक हादसा

जिन्हें मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया. जिला चिकित्सालय में भर्ती कराए गए घायलों में आधा दर्जन मजदूरों की हालत नाजुक बनी हुई है.

घायल मजदूरों ने बताया कि सभी लोग मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के विजयनगर शहर से आगरा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर गांव में आलू की खुदाई करने के लिए मजदूरी पर गए थे.
मजदूरी करने के बाद सभी मजदूर ट्रक में सवार होकर बीती देर रात को सहारनपुर गांव से वापस विजयपुर के लिए रवाना हुए थे,लेकिन रास्ते में शराब के नशे में धुत चालक ने संतुलन खो दिया.जिससे मिनी ट्रक सड़क पर पड़े पत्थरों पर चढ़कर पलट गया.

ट्रक के पलट जाने से उसमें सवार 45 लोग जिसमें महिला पुरुष और बच्चे घायल हो गए। हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों की टीम की ओर से उपचार किया जा रहा है. आधा दर्जन मजदूरों को अधिक चोट आने पर हालत नाजुक बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details