राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Illegal LPG Cylinder In Dholpur: रसद विभाग की पकड़ में आई अवैध एलपीजी सिलेंडर से भरी पिक अप वैन, MP जा रही थी खेप - Dholpur Logistics Department Team

धौलपुर में आज अवैध एलपीजी सिलेंडर्स भरे वाहन को रसद विभाग की टीम ने पकड़ा. कुल 60 सिलेंडर पकड़े गए. पूछताछ में पता चला कि जब्त ट्रक मध्यप्रदेश ले जाया जा रहा था.

Illegal LPG Cylinder In Dholpur
Illegal LPG Cylinder In Dholpur

By

Published : Feb 21, 2023, 3:02 PM IST

धौलपुर. मंगलवार को रसद विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर एनएच 44 पर सागर पाड़ा चेक पोस्ट के सामने नाकाबंदी के दौरान अवैध गैस सिलेंडरों से भरी एक गाड़ी को पकड़ा. एक आरोपी को गिरफ्तार कर 60 सिलेंडर रसद विभाग ने बरामद किए हैं. सिलेंडर उत्तर प्रदेश से मध्यप्रदेश की ओर जा रहा था.

जिला रसद अधिकारी गजेंद्र शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश के आगरा की तरफ से एक पिकअप गाड़ी एनएच 44 पर जा रही है जिसमें अवैध घरेलू सिलेंडर भरा है. सूचना पर प्रवर्तन निरीक्षक के साथ सागर पाड़ा पुलिस चौकी पर पहुंचकर पुलिस इमदाद लेकर नाकाबंदी कराई.

नाकाबंदी के दौरान पिकअप को रुकवा कर तलाशी लेने पर 59 घरेलू सिलेंडर और एक छोटा 5 किलो का सिलेंडर बरामद किया. कार्रवाई के दौरान आरोपी श्याम सिंह (पुत्र हरि ज्ञान सिंह, निवासी दिमनी चांदपुर मुरैना) और अमित गुप्ता (पुत्र महेश चंद्र गुप्ता, निवासी पंचायती धर्मशाला मुरैना) को गिरफ्तार किया. रसद अधिकारी शर्मा ने बताया कि अवैध सिलेंडर को जब्त कर आरोपितों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें- Gas Cylinder Expiry Date: एक्सपायरी डेट के साथ आता है गैस सिलेंडर, जानिए कैसे करें इसकी जांच

लंबे समय से चल रहा अवैध धंधा-धौलपुर जिले में गैस सिलेंडरों की तस्करी का धंधा विगत लंबे समय से फल-फूल रहा है. इस कारोबार में प्रशासन की व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़े होते रहे हैं. आरोप है कि स्थानीय प्रशासन समय-समय पर कार्रवाई नहीं करता है जिससे गैस सिलेंडर तस्कर खुलेआम तस्करी करते हैं. शादी समारोह समेत अन्य कार्यक्रम में भी घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग खुलेआम किया जाता है जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर को उपयोग में नहीं लिया जाता है. फिलहाल रसद विभाग की टीम ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details