धौलपुर.निहालगंज थाना क्षेत्र की 26 वर्षीय युवती की गुमशुदगी का मामला 21 नवंबर को दर्ज हुआ था. अपहरण के दो दिन बाद युवती के चाचा ने 23 नवंबर को युवती के अपहरण का मामला दर्ज कराया. जिसमें परिजनों ने आरोप लगाया कि युवती को बंधक बनाकर दिल्ली में रखा गया है.
एसपी केसर सिंह शेखावत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित की और दिल्ली भेज दी. इसके बाद दिल्ली से युवती को दस्तयाब कर पुलिस धौलपुर ले आई. जहां पुलिस ने कोर्ट में युवती का धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाया.
निहालगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि वह काम के साथ पढ़ाई भी कर रही है. शादी के लिए वह मानसिक रूप से तैयार नहीं है. फिर भी परिवार वाले शादी करने का दबाव बना रहे हैं. पीड़िता के अनुसार, परिवार वालों ने एक लड़के और उसके परिवार से मुलाकात की और बिना उसकी सहमति के शादी को मंजूरी दे दी. जब वह दिवाली की छुट्टी के दौरान अपने परिवार से मिलने गई तो उसे लड़के और परिवार से मिलने के लिए ले जाया गया.