राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर बस स्टैंड पर बम की सूचना से हड़कंप, भारी पुलिस जाब्ता तैनात, कॉल करने वाले की तलाश जारी - धौलपुर बस स्टैंड पर बम की सूचना

जिले के गुरुवार को रोडवेज बस स्टैंड पर विस्फोटक रखा होने की सूचना से हड़कंप मच गया. अज्ञात व्यक्ति ने 100 नंबर पर अभय कमांड को बस स्टैंड पर बम रखे होने की सूचना दी थी. सूचना के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया. बस स्टैंड पर स्थानीय निहाल गंज थाना पुलिस के साथ कोतवाली, सदर थाना पुलिस के अलावा पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

dholpur information of bomb, bomb rumor in dholpur
धौलपुर बस स्टैंड पर बम की सूचना से हड़कंप

By

Published : Mar 25, 2021, 12:27 PM IST

धौलपुर.जिले के गुरुवार को रोडवेज बस स्टैंड पर विस्फोटक रखा होने की सूचना से हड़कंप मच गया. अज्ञात व्यक्ति ने 100 नंबर पर अभय कमांड को बस स्टैंड पर बम रखे होने की सूचना दी थी. सूचना के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया. बस स्टैंड पर स्थानीय निहाल गंज थाना पुलिस के साथ कोतवाली, सदर थाना पुलिस के अलावा पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रोडवेज बस के प्रतीक्षालय को खाली कराया. पुलिस ने बारीकी से जांच पड़ताल की है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा है. फिर भी पुलिस ने डॉग स्क्वायड की टीम के साथ अन्य एजेंसियों से भी मामले की जांच करा रही है.

धौलपुर बस स्टैंड पर बम की सूचना से हड़कंप...

पूरा वाकया यूं घटित हुआ कि गुरुवार को 100 नंबर पर अभय कमांड को रोडवेज बस स्टैंड पर विस्फोटक सामग्री रखी होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. पुलिस के आला अधिकारी हरकत में आ गए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा और सीओ सिटी प्रवेंद्र कुमार निहाल गंज थाना पुलिस, कोतवाली थाना पुलिस एवं सदर थाना पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए. रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचकर पुलिस ने प्रतीक्षालय समेत बस स्टैंड के प्रांगण को खाली कराया. बस स्टैंड के स्टोर पर रूम, बुकिंग केंद्र, स्टाफ कक्ष, प्रबन्धक कार्यालय आदि की बारीकी से तलाशी ली गई. लेकिन, पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लग सका.

बम की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू की...

पढ़ें:श्रीगंगानगर में सेना की जिप्सी पलटी, आग लगने से 3 जवान जिंदा जले, CM गहलोत ने जताया दुख

तकनीकी यंत्रों की मदद से पुलिस ने बस स्टैंड केप्रांगण सहित पूरी इमारत को खंगाला. डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, लेकिन विस्फोटक सामग्री जैसा कोई भी पदार्थ पुलिस के हाथ नहीं लग सका है. उधर, जिस व्यक्ति ने पुलिस को विस्फोटक होने की सूचना दी थी, उसका मोबाइल नंबर बंद बताया जा रहा है. अज्ञात व्यक्ति की भी तलाश की जा रही है. प्रारंभिक अनुसंधान में मामला अफवाह फैलाने का प्रतीत हो रहा है. फिर भी पुलिस मामले को गंभीर मानते हुए जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details