राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः विद्युत निगम में तीन दिवसीय प्रशिक्षण व सुरक्षा कार्यशाला का शुभारम्भ - dholpur news

विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ट्रेनिंग के लिए 11 से 13 सितंबर तक प्रशिक्षण और सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन हुआ है. पिछले दो सालों में इसके अंतर्गत 13 हजार कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है.

विधुत निगम,Power Corporation

By

Published : Sep 11, 2019, 9:19 PM IST


धौलपुर. में जयपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड की ट्रेनिंग के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण एवं सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन हुआ. यह कार्यक्रम 11 सितंबर से 13 सितंबर तक चलाया जाएगा.

विधुत निगम में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

कार्यशाला के पहले दिन अधीक्षण अभियंता कार्यालय में क्षमता निर्माण, विधुत निगम, आईटी एप्लिकेशन, क्रियान्वयन और सुरक्षा सावधानी के लिए धौलपुर वृत के अभियंताओं, तकनीकी कर्मचारियों को जानकारी दी गई.

पढ़ें.डूंगरपुर में आपसी कहासुनी के बीच युवक की धारदार हथियार से हत्या

जयपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता प्रशिक्षण प्रदीप भंडारी ने बताया कि कार्यशाला में दी जा रही सुरक्षा ट्रेनिंग के तहत पिछले दो वर्षों में 13 वृत एवं 56 संभागों के 13 हजार कर्मचारियों को रिफ्रेशर एवं प्रशिक्षण दिया गया है. जिससे दुर्घटना दर में कमी होने के साथ कार्यक्षमता में काफी वृद्धि हुई है. अधीक्षण अभियंता कार्यालय में शुरू की गई कार्यशाला के पहले दिन धौलपुर वृत के विद्युत अभियंताओं को अधिशाषी अभियंता सतर्कता बीएस गुप्ता, अधीक्षण अभियंता एसएमयू एसपी गुप्ता, सयुंक्त निदेशक कार्मिक एचबी भाटिया, अधिशाषी अभियंता ऑडिट बीएस जैसवाल की ओर से उपभोक्ता इंडेक्सिंग, स्पॉट बिलिंग एवं आईटी एप्लिकेशन की जानकारी दी गई.

कार्यशाला के पहले दिन तकनीकी एवं वाणिज्यिक क्षेत्र के सभी नए नियमों की जानकारी दी गई. निगम के एईएन प्रवेंद्र जादौन ने बताया कि कार्यशाला में दी गई नए नियमों की जानकारी से निगम की कार्यप्रणाली को सुगम बनाया जा सकेगा. अधीक्षण अभियंता बीएल वर्मा, कार्मिक अधिकारी सुमन कुमारी के निर्देशन में आयोजित की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details