राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने सरकारी अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्थाएं देख जताई नाराजगी - धौलपुर जिले के बाड़ी कस्बे की खबर

धौलपुर जिले के बाड़ी कस्बे में सामान्य चिकित्सालय का राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ.सुभाष गर्ग ने आज आक्समिक निरीक्षण किया. राज्यमंत्री ने चिकित्सा सेवाओं की स्थिति के साथ-साथ चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों की कार्यशैली की भी बारीकी से जांच पड़ताल की. साथ ही अस्पताल की अव्यवस्था देख नाराजगी भी जताई.

dholpur hospital disorder news, dholpur news, धौलपुर खबर

By

Published : Aug 10, 2019, 8:21 PM IST

धौलपुर.जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ.सुभाष गर्ग ने आज सरमथुरा के एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने जाते समय बाड़ी सामान्य चिकित्सालय का आक्समिक निरीक्षण किया. चिकित्सा राज्यमंत्री ने जनरल वार्ड, प्रसूति वार्ड, जच्चा-बच्चा वार्ड, दवा वितरण केंद्र, ब्लड बैंक, स्टोर रूम सहित अस्पताल की सफाई व्यवस्था की बारीकी से पड़ताल की.अव्यवस्था पाए जाने पर उन्होंने चिकित्सा प्रभारी के समक्ष कड़ी नाराजगी जाहिर की.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने किया औचक निरीक्षण

दरअसल जयपुर से बाड़ी सामान्य चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ.सुभाष गर्ग ने निरीक्षण के दौरान महज खानापूर्ति कर कागजी दस्तावेजों की पूर्ति की. यहां मौजूदा समय में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है. शवगृह का फ्रीजर बरसों से खराब पड़ा हुआ है. जिससे शव रखने में खासी परेशानी होती है. दवाखानों पर भीड़ देख मंत्री ने एक और काउंटर खोलने के निर्देश दिए है.

पढ़े- बेटी के पैदा होते ही नाले में फेंका, सूअर खा रहा था बच्ची का पैर

बता दें कि प्रसूताओं के लिए अस्पताल में उपचार की उचित व्यवस्था नहीं है. अस्पताल में गायनी के रोग विशेषज्ञ चिकित्सक होते हुए भी प्रसूताओं के ऑपरेशन नहीं किए जाते हैं. ऑपरेशन संबंधित सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होने के बावजूद चिकित्सकों द्वारा इन्हें बाहरी या निजी क्लीनिक में रैफर किया जाता है. विभाग की लापरवाही से फंड जारी होने के बावजूद अभी तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लग सके है.

पढ़े- हरियाणा से दिल्ली में सप्लाई करता था अवैध शराब, पुलिस ने किया अरेस्ट

मंत्री ने कहा कि अस्पताल में चिकित्सकों की भारी कमी है. राज्य सरकार नए चिकित्सकों को नियुक्ति दे रही है. यहां जरनल सर्जन की सख्त आवश्यकता है, जिसकी नियुक्ति जल्दी ही करने का प्रयास करेंगे. ब्लड बैंक को भी सुधारा जाएगा. अस्पताल में ट्रोमा वार्ड की सख्त आवश्यकता है, जिसे पूरा किया जाएगा. उन्होंने नए भवन बनाने के साथ व्यवस्थाओं को देख चिकित्सा प्रभारी को उचित दिशा निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details