धौलपुर.जिले के मनिया थाना पुलिस ने शुक्रवार को तीन साल पहले हुए एक सनसनीखेज ऑनर किलिंग मामले का खुलासा किया. पुलिस अनुसंधान में पिता ही बेटी का हत्यारा पाया गया. साथ ही बताया गया कि आरोपी अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग से परेशान था. ऐसे उसने अपनी बेटा की गला दबाकर हत्या (Killer father arrested from UP) की थी. आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. मामले में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए पुलिस उप अधीक्षक दीपक खंडेलवाल ने बताया कि उक्त मामला पिछले तीन साल से मनिया थाने में पेंडिंग था. वहीं, 2 अक्टूबर, 2019 को जिले के हार गांव बगचोली खार की नदी के पास से एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ था. जिसकी की गर्दन में चुन्नी से फंदा लगा हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी युवती की हत्या गला दबाकर करने की बात सामने आई थी.
उन्होंने बताया मामला हत्या का प्रतीत होने पर मनिया थाना प्रभारी को (Dholpur Honor killing Case) हत्या का आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करने के लिए निर्देशित किया गया. सीओ ने बताया मुखबिर की गुप्त सूचना पर पुलिस को पता चला कि कौलारी थाना क्षेत्र के गांव खड़गपुर से विरोगी जाटव की 18 साल की बेटी उपासना उर्फ ममता लापता थी. पुलिस ने जब विरोगी को बुलाकर इस बाबत पूछताछ की तो वो फरार हो गया. ऐसे में हत्या की शक की सुई पूरी तरह से मृतका के पिता पर गई. जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी विरोगी जाटव को यूपी से गिरफ्तार किया. इधर, पुलिसिया पूछताछ में आरोपी पिता ने हत्या के एक-एक बिंदु का खुलासा कर दिया है.