धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के भगपुरा गांव में बुधवार को 55 वर्षीय किसान की खेत में काम करते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. अधेड़ किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने सदर थाना पुलिस को दी. सदर थाना इंचार्ज ने पचगांव पुलिस चौकी को सूचित कर घटनास्थल पर पुलिस को मौके पर भेजा. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर मृतक किसान का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शव गृह में रखवाया. जहां परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें.आतंकी हमले को लेकर पुलिस की बड़ी लापरवाही... दो दिन देरी से किया हाई अलर्ट