राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घर से भागे नाबालिग प्रेमी-प्रेमिका को धौलपुर GRP पुलिस ने पकड़ा, UP में बस्ती जिले के हैं निवासी - Minor lovers run away from home

धौलपुर के रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने दो प्यार करने वाले नाबालिगों को पकड़ कर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया. समिति ने दोनों नाबालिगों की काउंसलिंग करने के बाद, उन्हें बाल कल्याण समिति बस्ती भेज दिया है.

Dholpur news  धौलपुर न्यूज  लव अफेयर  धौलपुर GRP पुलिस  प्रेम प्रसंग का मामला  Love affair  घर से भागे नाबालिग प्रेमी  Minor lovers run away from home  two minor lovers who ran away from home
UP में बस्ती जिले के हैं निवासी

By

Published : Mar 18, 2021, 10:40 PM IST

धौलपुर.रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने दो प्यार करने वाले नाबालिगों को पकड़ा है, जो उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया. समिति ने दोनों नाबालिगों की काउंसलिंग करने के बाद, उन्हें बाल कल्याण समिति बस्ती भेजा है.

सदस्य बाल कल्याण समिति बृजेश मुखरिया का बयान...

बता दें कि, उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के रहने वाले दो नाबालिग, जो एक-दूसरे से प्यार करते हैं और एक ही क्लास में पढ़ते थे. जब दोनों के परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इस पर पाबंदी लगा दी. इसके बाद प्यार में पागल हुए दोनों नाबालिग बाइक से भाग निकले. यूपी के एक स्टेशन के पास बाइक का पेट्रोल खत्म हुआ तो दोनों एक ट्रेन में चढ़कर आगरा पहुंच गए. इसके बाद वे धौलपुर पहुंच गए, जहां उन्हें जीआरपी ने उन्हें संदिग्ध अवस्था में बैठा देख पकड़ लिया और उन्हें बाल कल्याण समिति के सदस्य बृजेश मुखरिया के समक्ष पेश किया.

यह भी पढ़ें:प्रेमजाल: 3 बार की शादीशुदा और 1 बच्चे की मां के लिए नाबालिग बच्चे ने अपनों से की बगावत

समिति सदस्य बृजेश मुखरिया ने बताया, बच्चों के सर्वोत्म हित को देखते हुए दोनों के माता-पिता से संपर्क किया गया और बाल कल्याण समिति बस्ती को सूचना देकर वहां से महिला कांस्टेबल के साथ पुलिस को बुलाया गया. पुलिस के दोनों बच्चों को बाल कल्याण समिति बस्ती भेज दिया है. दोनों नाबालिगों ने कहा, उनसे गलती हो गई और उन्होंने अनजाने में बहुत बड़ा कदम उठा लिया है. ऐसे में उनका पूरा जीवन खराब हो जाता, जिसके बाद दोनों नाबालिगों ने घर जाने की इच्छा जताई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details