धौलपुर.रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने दो प्यार करने वाले नाबालिगों को पकड़ा है, जो उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया. समिति ने दोनों नाबालिगों की काउंसलिंग करने के बाद, उन्हें बाल कल्याण समिति बस्ती भेजा है.
बता दें कि, उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के रहने वाले दो नाबालिग, जो एक-दूसरे से प्यार करते हैं और एक ही क्लास में पढ़ते थे. जब दोनों के परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इस पर पाबंदी लगा दी. इसके बाद प्यार में पागल हुए दोनों नाबालिग बाइक से भाग निकले. यूपी के एक स्टेशन के पास बाइक का पेट्रोल खत्म हुआ तो दोनों एक ट्रेन में चढ़कर आगरा पहुंच गए. इसके बाद वे धौलपुर पहुंच गए, जहां उन्हें जीआरपी ने उन्हें संदिग्ध अवस्था में बैठा देख पकड़ लिया और उन्हें बाल कल्याण समिति के सदस्य बृजेश मुखरिया के समक्ष पेश किया.