राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शिक्षक की शर्मनाक करतूत : शादीशुदा होकर विधवा को दिया विवाह का झांसा, 4 साल तक किया दुष्कर्म - rape news in Rajasthan

एक तरफ देश में शिक्षक दिवस पर टीचरों का सम्मान किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ धौलपुर के सरकारी स्कूल शिक्षक की कालू करतूत सामने आई है. एक शिक्षक ने विधवा को शादी का झांसा देकर उसका 4 साल तक देहशोषण किया.

school teacher accused of rape, Dholpur news
धौलपुर के शिक्षक पर दुष्कर्म का आरोप

By

Published : Sep 5, 2021, 9:29 PM IST

Updated : Sep 5, 2021, 10:26 PM IST

धौलपुर.जिले के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पर विधवा महिला से दुष्कर्म (Dholpur teacher accused of rape) करने का आरोप लगा है. पीड़िता का आरोप है कि शिक्षक ने शादी का झांसा देकर 4 साल तक उसका देहशोषण किया. वहीं महिला को शिक्षक के शादीशुदा होने का पता चला. जिसके बाद उसने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

सैपऊ थाना पुलिस के समक्ष दर्ज कराए गए रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि सवाई माधोपुर निवासी एक शिक्षक उसके मकान में किराए पर रहता था. आरोपी शिक्षक ने अविवाहित होने का झांसा देकर पीड़िता को अपने जाल में फंसा लिया. उसके बाद आरोपी ने विधवा महिला के साथ शारीरिक संबंध (rape with widow in Dholpur) स्थापित कर लिए. जब उसने शादी करने का दबाव बनाया तो बाड़ी कोर्ट में 18 अप्रैल 2017 को शादी कर ली लेकिन शादी होने के कुछ दिन बाद आरोपी शिक्षक मकान से चला गया.

यह भी पढ़ें.#JeeneDo : चूरू में दुष्कर्म के बाद पीड़िता के तोड़े दोनों पैर, आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता ने बताया कि जब शिक्षक के पहले से विवाहित होने की जानकारी लगी तो होश उड़ गए. वहीं आरोपी शिक्षक ने साथ नहीं रखने का हवाला देकर भगा दिया. कोर्ट में शादी करने से पहले आरोपी ने कई मर्तबा अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के मुताबिक आरोपी शिक्षक ने अप्राकृतिक कृत्य भी उसके साथ किया है.

विधवा महिला ने नामजद आरोपी शिक्षक के खिलाफ दुष्कर्म का अभियोग दर्ज कराया है. स्थानीय पुलिस ने महिला के पर्चा बयान लेकर मेडिकल करा दिया है. थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया कि पीड़िता की ओर से पेश किए गए परिवाद पर आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीबद्ध किया है. आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर संबंधित ठिकानों पर रवाना कर दी गई है. आरोपी को भी गिरफ्तार कर कठोर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

Last Updated : Sep 5, 2021, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details