धौलपुर.जिले के सदर थाना इलाके के गांव दुबरा में शनिवार की रात फसल की रखवाली कर रहे 45 साल के किसान की जहरीले कीड़े के काटने से मौत हो गई. सुबह परिजन खेतों पर पहुंचे तो किसान का शव पड़ा हुआ था. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया.
थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया खेतों की रखवाली कर रहे 45 वर्षीय अधेड़ किसान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है. उन्होंने बताया कि मामला प्रारंभिक जांच में किसी जहरीले कीड़े के काटने से मौत होना प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की सच्चाई का पता चल सकेगा.
पढ़ें:Dholpur: ट्रैक्टर के नीचे दबने से किसान की मौत, खेत की जुताई करते समय हुआ हादसा
मृतक के परिजन दौलत राम ने बताया किसान महाराज सिंह गांव के बाहर खेतों में बीती रात को फसल की रखवाली कर रहा था. रात को रखवाली करते समय किसान को किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया जिससे किसान की खेत पर ही मौत हो गई. सुबह परिजन जब खेतों पर पहुंचे तो मेडबंदी के पास किसान के मुंह से झाग निकल रहे थे और वह मृत अवस्था में पड़ा था. किसान की लाश देख परिजनों के होश उड़ गए. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर ही परिजन चीख पुकार करने लग गए. मामले की सूचना ग्रामीणों ने सदर थाना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मॉर्चरी में रखवाया.परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा कर लाश सुपुर्द कर दी है.