धौलपुर. जिले के सैपऊ कस्बे में आज रविवार को स्थानीय पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. दीपावली के त्योहार को देखते हुए बाजारों में भीड़ उमड़ रही है. जिससे कस्बे के मुख्य बाजारों में अतिक्रमण के कारण सड़क पर जाम की समस्या हो रही है. जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए दुकानों एवं प्रतिष्ठानों के सामने से पुलिस ने अस्थाई अतिक्रमण का साफ कराया है.
बाजारों में चलाया गया अतिक्रमण अभियान सैपऊ पुलिस ने रविवार सुबह ही अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. कस्बे के भरतपुर मार्ग, बाड़ी मार्ग, बसेड़ी मार्ग, खेरागढ़ मार्ग, धौलपुर सड़क मार्ग एवं पुराने बाजार में दुकानदार एवं शोरूम संचालकों ने दुकानों के सामने लंबे समय से अस्थाई अतिक्रमण कर रखा था. राशन का सामान, बर्तन एवं अन्य दुकानदारी से संबंधित सामान रखने से रास्ता अवरुद्ध हो रहा था. बाजार में दोनों तरफ बाइक एवं कार लगने से आए दिन जाम की समस्या पैदा हो रही थी.
यह भी पढ़ें:अलवर में खानापूर्ति बना 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान, सैंपल की रिपोर्ट आने तक बाजार में समाप्त हो जाएगी खाद्य सामग्री
स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से की थी. थाना प्रभारी प्रशिक्षु आरपीएस मुकेश कुमार ने बताया कि लोगों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए अस्थाई अतिक्रमण को हटाया है. दुकान एवं प्रतिष्ठानों के सामने दुकानदारों ने बेतरतीब तरीके से अपने सामान को रख लिया था. सबसे अधिक समस्या कस्बे के मुख्य बाजार बाड़ी मार्ग पर थी. जहां आए दिन जाम के हालात बने रहते थे.
सकरा सड़क मार्ग एवं दोनों तरफ से दुकानदारों का बाहर सड़क किनारे सामान का रखना था. सबसे बड़ा जाम का कारण बन रहा था. लोगों को समस्या से निजात दिलाते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया है. दुकानदारों से समझा इसका अस्थाई अतिक्रमण को साफ करा दिया है. जिससे कस्बे के लोग एवं वाहन चालकों को जाम की समस्या से बड़ी निजात मिलेगी. उन्होंने बताया दुकानदारों को हिदायत भी दी गई है कि आगे भी इसी तरह से व्यवस्था में सहयोग करते रहे. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुछ दुकानदारों के सामान को भी जप्त किया है. उन्होंने बताया कस्बे एवं इलाके के लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाई जाएगी.