राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 'ईद मिलादुन्नबी' का पर्व

धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड में मुस्लिम समुदाय द्वारा पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद-मिलादुन्नबी के पर्व को अकीदत हर्षोल्लास और उमंग के साथ शहर में शानों-शौकत के साथ मनाया गया.

Eid Miladunnabi celebrated with joy, dholpur news, धौलपुर न्यूज

By

Published : Nov 12, 2019, 8:11 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी उपखंड में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की आमद और वफ़ात के उपलक्ष्य में मुस्लिम समुदाय द्वारा बाराह-वफात का जुलूस निकाला गया. बता दें कि जुलूस में मुस्लिम समुदाय के ज्यादातर लोग सफेद पोशाकों और धार्मिक संदेश के साथ 'हुजूर की आमद मरहबा' के नारे लगाते हुए दिखे.

हर्षोल्लास से मनाया ईद मिलादुन्नबी का पर्व

वहीं जुलूस कस्बे के मुख्य मार्गों से निकला जो कस्बे के शाही मस्जिद पर पहुंचकर संपन्न हुआ. जिसमें सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित रहे. बता दें कि जुलूस के लिए जगह-जगह शरबत, मिठाइयों और नाश्ते के साथ जगह-जगह पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत के इंतजाम किए गए थे. वहीं जुलूस में इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा बाड़ी द्वारा संतरास पाड़ा में जोरदार जुलूस का स्वागत किया गया. जिसमें कारी इमामुद्दीन, जुलूस के सदर सलीम बरकाती, पेश इमाम मौलाना अनवर रजा, मौलाना हबीब, मौलाना अब्दुल कादिर जावेद सहित पुलिस अधिकारियों का साफा माला पहनाकर स्वागत किया गया और अमन-चैन का संदेश देते हुए जुलूस संपन्न किया गया.

पढ़ेंःसड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, वाहन की तलाश में जुटी पुलिस

बता दें कि सुरक्षा की दृष्टि से पूरे जुलूस के साथ सर्किल बाड़ी के डिप्टी एसपी राजेंद्र सिंह डागुर, बाड़ी थानाधिकारी अजय सिंह मीणा, गुम्मट चौकी प्रभारी जगदीश सिंह और उपनिरीक्षक भगवान सिंह, टाउन चौकी प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा सहित पूरा पुलिस बल जुलूस के साथ मौजूद रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details