राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Big Action in Dholpur : नकली मावा बनाने की दो फैक्ट्रियां सील, दो आरोपी गिरफ्तार....जानें क्या है पूरा मामला - Fake Mawa Destroyed in Dholpur

धौलपुर सदर थाना पुलिस एवं डीएसटी टीम ने बुधवार को रीको क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए (Dholpur Latest News) नकली मावा बनाने की दो फैक्ट्री को सील किया. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी तादाद में नकली मावा बरामद कर उसे नष्ट किया. इसके अलावा नकली मावा-मिठाई बनाने के केमिकल रिफाइंड समेत अन्य सामग्री भी बरामद की है.

Dholpur DST Team Big Action Against Adulteration
नकली मावा बनाने की दो फैक्ट्रियां सील, दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 4, 2022, 8:15 PM IST

धौलपुर.राजस्थान के धौलपुर में मिलावटखोरों के खिलाफ बुधवार को बड़ी कार्रवाई हुई. रीको क्षेत्र में सदर थाना पुलिस और डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में नकली मावा बनाने की दो फैक्ट्री को सील किया गया. वहीं, दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और करीब 4,250 किलो नकली मावा (Fake Mawa Destroyed in Dholpur) को नष्ट किया है.

सदर थाना प्रभारी दीपक बंजारा ने बताया कि 3 मई 2022 को थाना इलाके के रीको क्षेत्र में जरिए मुखबिर सूचना मिली कि त्यागी इंडस्ट्रीज रीको व अन्वी फूड प्रोडक्ट, दो फैक्ट्रियों में विगत लंबे समय से नकली मिठाई व मावा बनाने का कारोबार संचालित किया जा रहा है. मुखबिर की सटीक सूचना पर एडिशनल एसपी बचन सिंह मीणा एवं सीओ सिटी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को साथ लेकर छापे मार कार्रवाई को अंजाम दिया था.

पढ़ें :नकली मावा एवं केक फैक्ट्री गोदाम पर पुलिस की कार्रवाई, भारी तादाद में माल बरामद

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने भारी तादाद में नकली मिठाई व मावा बरामद किया था. उन्होंने बताया कि आरोपी मौके से फरार हो गए थे, लेकिन बुधवार को मुखबिर की निशानदेही पर आरोपी रवि जैन एवं लोकेंद्र त्यागी को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दोनों फैक्ट्री से सफेद बर्फी, डोडा बर्फी, स्किम्ड मिल्क पाउडर, जैमिनी वनस्पति, रिफाइंड पामोलिन तेल के नमूने लिए हैं. इसके अलावा करीब 11 कट्टे पाउडर के भी बरामद किए हैं. खाद सुरक्षा विभाग की टीम ने नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details