धौलपुर.राजस्थान के धौलपुर में मिलावटखोरों के खिलाफ बुधवार को बड़ी कार्रवाई हुई. रीको क्षेत्र में सदर थाना पुलिस और डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में नकली मावा बनाने की दो फैक्ट्री को सील किया गया. वहीं, दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और करीब 4,250 किलो नकली मावा (Fake Mawa Destroyed in Dholpur) को नष्ट किया है.
सदर थाना प्रभारी दीपक बंजारा ने बताया कि 3 मई 2022 को थाना इलाके के रीको क्षेत्र में जरिए मुखबिर सूचना मिली कि त्यागी इंडस्ट्रीज रीको व अन्वी फूड प्रोडक्ट, दो फैक्ट्रियों में विगत लंबे समय से नकली मिठाई व मावा बनाने का कारोबार संचालित किया जा रहा है. मुखबिर की सटीक सूचना पर एडिशनल एसपी बचन सिंह मीणा एवं सीओ सिटी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को साथ लेकर छापे मार कार्रवाई को अंजाम दिया था.