राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

10 करोड़ की राशि से विभागवार योजना बनाकर करवाए जा रहे कार्य : धौलपुर DM - dholpur latest hindi news

जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि नीति आयोग के आशान्वित जिला कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले को देश में प्रथम आने पर 10 करोड़ की राशि प्राप्त हुई.

dholpur dm Rakesh Kumar, 10 crores rs according to planing
10 करोड़ की राशि से विभागवार योजना बनाकर करवाए जा रहे कार्य....

By

Published : Jan 19, 2021, 7:56 PM IST

धौलपुर. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि नीति आयोग के आशान्वित जिला कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले को देश में प्रथम आने पर 10 करोड़ की राशि प्राप्त हुई. जिसमें से माह अप्रैल, मई 2019 की द्वितीय रैंक एवं माह अगस्त, सितंबर 2019 की प्रथम रैंक से प्राप्त कुल राशि 10 करोड़ में से प्लान के अनुसार चिकित्सा विभाग के लिए कुल राशि 458.86 लाख रुपये, महिला एवं बाल विकास के लिए 65.40 लाख रुपये, शिक्षा विभाग के लिए 244 लाख रुपये, पशुपालन विभाग के लिए 28.50 लाख रुपये, कृषि विभाग के लिए 159.65 लाख रुपये एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के लिए 43.59 लाख रुपये की राशि प्राप्त कर प्लान के अनुसार खर्च की जाएगी.

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में प्राप्त 5 करोड़ की राशि में से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को योजनानुसार 80.81 लाख रुपये की प्रदत्त राशि में से जिला अस्पताल धौलपुर में 15 लाख रूपये से ऑक्सीजन गैस पाइपलाइन की स्थापना का कार्य होगा. पूर्व में ऑक्सीजन गैस पाईप लाइन हेतु राशि 15 लाख स्वीकृत की गई. जिसका कार्य एनआरएचएम से पूर्ण हो चुका है. शेष राशि में से 7 सीएचसी, 28 पीएचसी एवं 230 उपकेंद्रों के लिए आवश्यक चिकित्सकीय उपकरणों की आपूर्ति के लिए 65.81 लाख रुपये का प्लान तैयार किया गया.

पढ़ें:धौलपुर में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के कारोबार का किया भंडाफोड़, भारी तादाद में शराब बनाने के उपकरण बरामद, शराब माफिया फरार

महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए 65.40 लाख रुपये की राशि में से 540 आंगनबाड़ी केंद्रों पर न्यूट्रल गार्डन का विकास करने के लिए 10.80 लाख रूपये, 1040 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए वृद्धिमापक यंत्रा आदि हेतु 52 लाख रुपये एवं कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण एवं क्षमता क्षमतावर्धन के लिए 2.60 लाख रुपये स्वीकृत किये गए हैं. शिक्षा विभाग के लिए 134.55 लाख रुपये की राशि प्लान के अनुसार स्वीकृत की गई, जिसमें से 99 राजकीय विद्यालयों में पेयजल, वाटर हार्वेस्टिंग के लिए 94.05 लाख रुपये, 270 राजकीय विद्यालयों में विधुतीकरण कार्य के लिए 40.50 लाख रुपये की राशि में से प्लान के अनुसार कार्य करवाये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग के लिए 16 लाख रुपये की राशि रेफ्रिजरेटेड इन्सुलेटेड वैसीन वैन हेतु प्लान अनुसार स्वीकृत की गई है. कृषि विभाग के लिए गेंहूँ एवं आलू की जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए 159.65 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. उन्होंने बताया सार्वजनिक निर्माण विभाग हेतु स्वीकृत राशि 43.59 में से खानों के वेस्ट मेटेरियल से हुसैनपुरा गांव में स्टोन पेविंग रोड़ का निर्माण हेतु राशि में से कार्य करवाये जा रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details