धौलपुर.कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. बता दें कि अब तक भारत में 400 से अधिक कोरोना के पॉजिटिव केस आ चुके हैं. जिसके चलते भारत के ज्यादातर राज्यों में लॉक डाउन कर दिया गया है. वहीं राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए लॉक डाउन के आदेशानुसार धौलपुर जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई है. जिले की उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सीमाओं पर पुलिस बल तैनात किया गया है. यात्री वाहन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. सिर्फ जरूरी एवं आवश्यक काम वाले वाहनों को ही प्रवेश दिया जा रहा है.
बता दें कि जिले के आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग, धौलपुर-करौली राष्ट्रीय राजमार्ग और धौलपुर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की रफ्तार थम गई है. जिले के उपखंड मुख्यालय एवं छोटे कस्बों के बीच बाजार पूरी तरह से बंद हैं. जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से लगातार लॉक डाउन के आदेशों के तहत मॉनिटरिंग की जा रही है. पुलिस द्वारा गाड़ियों में सायरन द्वारा लोगों को घरों में बंद रहने की हिदायत जा रही है.
गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए लॉक डाउन के आदेश का असर धौलपुर जिले में पूरी तरह बना हुआ है. यात्री वाहनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है. इसके अलावा जिन वाहनों के अंदर सवारिया अधिक दिखाई दे रही हैं. उनको भी वापस लौटाया जा रहा है. सड़क मार्गों पर सिर्फ एंबुलेंस एवं आवश्यक काम वाले वाहनों को ही प्रवेश दिया जा रहा है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए धारा 144 लागू की गई है. बाजारों और मार्केट में 5 लोगों से अधिक होने पर कानूनी कार्रवाई के भी आदेश दिए गए हैं.