धौलपुर. जिला मुख्यालय में शनिवार को सांसद डॉ. मनोज राजौरिया की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक जिला परिषद के सभाकक्ष में आयोजित की गई.
जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक बता दें कि सासंद ने कहा कि योजनाओं में किसी तरह की परेशानी हो तो अधिकारी स्थानीय स्तर के जनप्रतिनिधियों से मिलकर पात्रा व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने की दिशा में व्यक्तिगत रुचि ले कर कार्य करें.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्राी सड़क योजना के तहत जहां सड़कें बनती है, उसके आसपास अगर कोई गांव-ढाणी सड़क से वंचित रहती है तो उसे अन्य योजना में कवर किया जाए. उन्होंने कहा कि राजकीय कार्यालयों में आने वाले लोगों का कार्य नियमानुसार तत्काल किया जाए.
पढ़ेंःधौलपुरः फसल में पानी लगाते समय करंट लगने से किसान की मौत
उन्होंने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन अधिकारियों पर निर्भर करता है साथ ही कहा कि सडक़ों के पेच वर्क कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए. कार्य प्रारंभ करने से पहले और बाद में सड़क की स्थिति पर उच्च अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर, संतुष्ट होने पर ही ठेकेदार अथवा कार्यकारी एजेंसी को भुगतान की कार्रवाई की जाए. वहीं जो सड़क स्वीकृत होने वाली है, उनका प्रस्ताव पंचायत समिति वाईज विधायकों और प्रधानों के साथ चर्चा कर प्रस्ताव बनाए जाए.
पढ़ेंःधौलपुर में NH-11B पर दर्दनाक सड़क हादसा, 2 महिलाओं की हालत नाजुक
बता दें कि राजाखेड़ा सड़क निर्माण कार्य की प्रगति कम है, उसमें गति प्रदान के निर्देश दिए. जल संचय योजना के प्लान तैयार करते समय ग्राम पंचायत समिति और पंचायत समिति में विधायम और प्रधान के लिखित सुझाव के साथ ही प्रस्ताव तैयार किए जाए. वहीं सांसद राजोरिया ने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के विरूद्ध नोटिस जारी कर स्पष्टिकरण मांगने के निर्देश दिए. बैठक में बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.