बाड़ी (धौलपुर).जिले के बाड़ी उपखंड में शहर के सबसे बड़े और सबसे अधिक छात्रा संख्या वाले राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की भूमि पर चल रहे विवाद को लेकर बुधवार शाम जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने निरीक्षण किया. विवादित स्थान को देखकर विद्यालय प्रशासन के साथ उपखंड प्रशासन से पूरे मामले की जानकारी ली. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि पट्टे की जो भूमि नक्शे में दिखाई जा रही है, वो मौके पर नहीं है. ऐसे में प्रथम दृष्टया लगता है कि बालिका विद्यालय का सड़क किनारे कोई नाजायज कब्जा नहीं है और ना ही पट्टे की भूमि है. फिर भी न्यायालय के जो आदेश है, उसी हिसाब से कार्रवाई की जाएगी और पट्टाधारियों के जायज पट्टों को लेकर नगर पालिका प्रशासन से जांच कराई जाएगी.
पढ़ें:सांचोर में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन, राष्ट्रीय कबड्डी एसोशिएशन के अध्यक्ष करेंगे शिरकत
धौलपुर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने उपखंड प्रशासन के उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा, तहसीलदार पुरुषोत्तम लाल जांगिड़ और विद्यालय की प्रधानाचार्या शशि कुमारी सहित मौके पर उपस्थित उपखंड के गणमान्य नागरिकों से पूरे मामले में जानकारी लेते हुए बताया कि ये बालिका विद्यालय प्रदेश का सबसे अधिक छात्रा संख्या वाला विद्यालय है. इसके लिए और भूमि की आवश्यकता है. इसके लिए प्रयास चल रहे हैं, लेकिन वर्तमान में जो भूखंड उपलब्ध है, उसी में विद्यालय को चलाने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में भामाशाह और दानदाताओं से अपील की जाती है कि वो बालिका विद्यालय के विस्तार के लिए भूमि उपलब्ध कराएं.