राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर जिला कलेक्टर ने किया ड्रग वेयर हाउस का निरीक्षण, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश - dholpur district collector inspected

धौलपुर में बुधवार को जिला कलेक्टर ने जिला औषधि भण्डार का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली.

dholpur latest news  rajasthan latest news
जिला कलेक्टर ने किया ड्रग वेयर हाउस का निरीक्षण

By

Published : May 12, 2021, 8:13 PM IST

धौलपुर.जिले में बुधवार को जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जिला औषधि भण्डार का निरीक्षण कर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली. उन्होंने बैठक में अस्पताल में कोविड प्रबंधन के लिए आवश्यक दवाओं की उपलब्धता के बारे में समीक्षा कर दवाओं की व्यवस्था के संबंध में सीएमएचओ एवं परियोजना समन्वयक ड्रग वेयर हाउस को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि डिमांड वाली दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें.

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि स्टेट लेवल से समन्वय स्थापित कर दवाइयों की व्यवस्था करें. ताकि मरीजों को किसी प्रकार की समस्या ना होने पाए. साथ ही मांग के अनुसार और वर्तमान परिस्थितियों के आधार पर दवाई सहित अन्य आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता ड्रग प्रभारी को व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें:धौलपुर में 21 सफाई कर्मचारी सम्मानित

उन्होंने जिला अस्पताल सहित अन्य चिकित्सा संस्थानों में आवंटन ग्लव्स, एन-95 मास्क, पीपीई किट की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली और आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए. उन्होंने उपलब्ध दवाओं के डाटा एनालिसिस करने और डिमांड की दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

साथ ही जिन दवाओं का स्टॉक शून्य है. उन दवाओं को जल्द से जल्द मंगवाया जाना सुनिश्चित करें. इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल, आरसीएचओ डॉ. शिवकुमार शर्मा, डॉ. हरिओम गर्ग सहित अन्य उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details