राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर बसेड़ी-बयाना मार्ग को किया सील - धौलपुर में लॉकडाउन

धौलपुर के पड़ोसी जिले भरतपुर के बयाना शहर में 15 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. ऐसे में एहतियात के तौर पर धौलपुर जिला प्रशासन ने बसेड़ी बयाना मार्ग को सील कर दिया है. साथ ही आवश्यक वाहनों के अलावा सभी वाहनों पर भी रोक लगा दी गई है.

धौलपुर में लॉकडाउन, बसेड़ी बयाना मार्ग सील, rajasthan lockdown, Basedi-Bayana road sealed
बसेड़ी-बयाना मार्ग को प्रशासन ने किया सील

By

Published : Apr 14, 2020, 8:32 PM IST

धौलपुर.राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना शहर में कोरोना संक्रमित 15 मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद धौलपुर जिले के बसेड़ी बयाना मार्ग सीमा को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है. वहीं सीमा पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही आवागमन को पूरी तरह से बाधित कर दिया है. सिर्फ आवश्यकता वस्तु के मालवाहक वाहनों को अनुमति दी जा रही है.

बसेड़ी-बयाना मार्ग को प्रशासन ने किया सील

भरतपुर जिला प्रशासन ने बयाना कस्बे के कसाई पाड़ा मोहल्ले को हॉटस्पॉट घोषित किया है. पड़ोसी जिले भरतपुर में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है. वहीं एसडीएम प्यारेलाल ने बताया बसेड़ी कस्बे के पड़ोसी कस्बा बयाना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. जिसे देखते हुए कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के आदेश पर बयाना मार्ग सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. सड़क मार्ग पर भारी तादाद में पुलिस बल के साथ मेडिकल टीम की भी व्यवस्था की गई है.

ये पढ़ें:धौलपुर: क्वॉरेंटाइन मरीजों के लिए खाना बनाते समय कम्युनिटी किचन में लगी आग

साथ ही दोनों तरफ से आने-जाने वाले वाहन और राहगीरों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं सिर्फ आवश्यकता वस्तु के मालवाहक वाहनों को ही सीमा के अंदर प्रवेश दिया जाएगा. एसडीएम ने कहा मुस्तैदी के साथ प्रशासन काम कर रहा है. उधर, मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन कर 3 मई 2020 तक लॉकडाउन को आगे बढ़ाया है. जिसकी सुनिश्चित पालना की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details