धौलपुर.राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना शहर में कोरोना संक्रमित 15 मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद धौलपुर जिले के बसेड़ी बयाना मार्ग सीमा को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है. वहीं सीमा पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही आवागमन को पूरी तरह से बाधित कर दिया है. सिर्फ आवश्यकता वस्तु के मालवाहक वाहनों को अनुमति दी जा रही है.
भरतपुर जिला प्रशासन ने बयाना कस्बे के कसाई पाड़ा मोहल्ले को हॉटस्पॉट घोषित किया है. पड़ोसी जिले भरतपुर में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है. वहीं एसडीएम प्यारेलाल ने बताया बसेड़ी कस्बे के पड़ोसी कस्बा बयाना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. जिसे देखते हुए कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के आदेश पर बयाना मार्ग सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. सड़क मार्ग पर भारी तादाद में पुलिस बल के साथ मेडिकल टीम की भी व्यवस्था की गई है.