बाड़ी (धौलपुर). कोविड-19 के लगातार बढ़ रहे प्रकोप के चलते राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करते हुए धौलपुर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल के सुपर विजन में वैश्विक महामारी कोविड-19 पर के खात्मे के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रयास लगातार जारी हैं. ऐसे में टीकाकरण की दर बढ़ाने पर जिला प्रशासन द्वारा बड़े जोर शोर से जोर दिया जा रहा है.
वहीं टीकाकरण की दर बढ़ाने को लेकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है और साथ ही इस महामारी से लड़ने के लिए दुश्मन से लड़ाई लड़ने के लिए जिस तरह सैनिकों को तैयार किया जाता है. उसी तरह आमजन को जागरूक कर प्रशासन ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगवा कर इस महामारी पर विजय पाने के लिए तैयार कर रहा है. इसी के चलते बुधवार को बाड़ी सामान्य चिकित्सालय और आयुर्वेद चिकित्सालय में सर्वाधिक टीके लगाए गए.