राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना की रोकथाम के लिए प्रयास जारी, टीकाकरण को लेकर लोगों को किया जा रहा जागरूक - धौलपुर में कोरोना की रोकथाम

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए धौलपुर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. साथ ही टीकाकरण की दर बढ़ाने को लेकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है.

corona vaccination in dholpur, prevention of corona in dholpur
कोरोना की रोकथाम के लिए प्रयास जारी

By

Published : Mar 18, 2021, 7:37 AM IST

बाड़ी (धौलपुर). कोविड-19 के लगातार बढ़ रहे प्रकोप के चलते राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करते हुए धौलपुर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल के सुपर विजन में वैश्विक महामारी कोविड-19 पर के खात्मे के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रयास लगातार जारी हैं. ऐसे में टीकाकरण की दर बढ़ाने पर जिला प्रशासन द्वारा बड़े जोर शोर से जोर दिया जा रहा है.

वहीं टीकाकरण की दर बढ़ाने को लेकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है और साथ ही इस महामारी से लड़ने के लिए दुश्मन से लड़ाई लड़ने के लिए जिस तरह सैनिकों को तैयार किया जाता है. उसी तरह आमजन को जागरूक कर प्रशासन ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगवा कर इस महामारी पर विजय पाने के लिए तैयार कर रहा है. इसी के चलते बुधवार को बाड़ी सामान्य चिकित्सालय और आयुर्वेद चिकित्सालय में सर्वाधिक टीके लगाए गए.

पढ़ें-जयपुर: बुक पब्लिशर ऑफिस में हुई तोड़फोड़ को बीजेपी ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, आंदोलन की चेतावनी

जानकारी देते हुए बाड़ी सामान्य चिकित्सालय के सुरेश राठौर एवं वैक्सीनेशन के सुपरवाइजर पवन राघव ने बताया कि बुधवार को बाड़ी उपखंड पर स्थानीय सामान्य चिकित्सालय और आयुर्वेदिक चिकित्सालय में अब तक एक दिन के सर्वाधिक 354 टीके लगाए गए हैं. जिसमें शिक्षा विभाग के अध्यापकों को कोरोना की दूसरी खुराक दी गई है और राठौर ने बताया कि अगर आमजन ने इसी तरह जागरूक होते हुए टीकाकरण अभियान में अपनी भागीदारी निभाई तो वह दिन दूर नहीं जब हम कोरोना महामारी पर विजय पा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details