धौलपुर. जिला प्रशासन ने गुरुवार देर शाम 200 क्विंटल से अधिक नकली मावा को नष्ट कराया है. 28 अक्टूबर 2020 को गोपनीय शिकायत पर जिला कलेक्टर ने छापा मारकर रीको एरिया के मित्तल कोल्ड स्टोरेज से नकली मावा को बरामद किया था. जिसके नमूने जांच के लिए अलवर लैब भेजे गए थे. मानकों पर खरा नहीं उतरने पर कलेक्टर के निर्देश पर जिला प्रशासन ने नकली मावे को जेसीबी मशीन से नष्ट कराया है.
धौलपुर में जिला प्रशासन ने की कार्रवाई पढ़ें:अजमेर: दिवाली के मद्देनजर GRP और RPF ने रेलवे स्टेशन पर चलाया चेकिंग अभियान
बता दें कि राज्य सरकार के निर्देश पर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की शुरुआत हुई है. जिसके तहत कार्रवाई की जा रही है. 28 अक्टूबर 2020 को जिला प्रशासन को गोपनीय शिकायत मिली थी कि रीको इंडस्ट्री एरिया में मित्तल कोल्ड स्टोरेज में 200 किलो से अधिक नकली मावा रखा हुआ है, जिसे दिवाली के त्योहार पर जिले के मार्केट में सप्लाई किया जाएगा. मुखबिर की शिकायत पर कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए कोल्ड स्टोरेज पर छापा मारा. यहां से भारी तादाद में मावे को बरामद कर लिया गया. करीब 3 महीने पुराने मावे से दुर्गंध के गुबार निकल रहे थे, जिसे जिला प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया.
पढ़ें:धौलपुर में दिवाली के त्यौहार पर कोरोना महामारी का असर, धनतेरस पर बिक्री नहीं होने से दुकानदार निराश
इसके बाद खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने नमूने लेकर जांच के लिए अलवर भेजे थे. जिला प्रशासन को नमूने मानकों पर खरे प्राप्त नहीं हुए हैं. नायब तहसीलदार चरण सिंह ने बताया कलेक्टर के निर्देश पर मावे को नष्ट कराया जा रहा है. प्रशासन द्वारा मावा मालिकों को चिन्हित कर लिया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.