राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आजादी की 76 वीं वर्षगांठ, जिले भर में शान से फहराया तिरंगा, आरएसी परेड ग्राउंड में हुआ मुख्य समारोह - धौलपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह

आजादी की 77वीं वर्षगांठ के मौके पर पूरे जिले में तिरंगा फहराया गया. वहीं जिला मुख्यालय पर आरएसी परेड ग्राउंड में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें ध्वजारोहण जिलाधिकारी अनिल अग्रवाल ने किया औऱ फिर परेड की सलामी ली.

independence day celebration in Dholpur
धौलपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह

By

Published : Aug 15, 2023, 1:33 PM IST

धौलपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह

धौलपुर. आजादी की 77वीं वर्षगांठ के मौके पर जिले भर में तिरंगा फहराया गया. वहीं जिला मुख्यालय पर आरएसी परेड ग्राउंड में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. 77 वीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर धौलपुर के आरएसी परेड ग्राउंड पर सुबह 9 बजे जिला कलेक्टर अनिल अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली.

आजादी की 76 वीं वर्षगांठ जिले के सरकारी एवं सामाजिक संगठनों के साथ तमाम संस्थाओं ने हर्षोंल्लास के साथ मनाया. मुख्य समारोह जिला मुख्यालय के आरएसी परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया. सुबह 9 बजे जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद पुलिस एवं आरएसी के जवानों ने हेड हैरतअंगेज करतब भी दिखाए. निजी एवं सरकारी स्कूल के छात्र छत्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी. पुलिस एवं स्काउट गाइड के विद्यार्थियों ने झंडे को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी. अतिरिक्त कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने राज्यपाल का संदेश पढ़कर सुनाया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा आज समूचा भारत आजादी की 77 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मना रहा है. उन्होंने कहा आजादी के पीछे देश के शहीदों के बलिदान को नहीं भूलना चाहिए. देश के शहीदों ने आजादी की लड़ाई के दौरान देश के लिए कुर्बानी दी है. सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, खुदीराम बोस, चंद्रशेखर आजाद आदि बलिदानियों ने भारत माता को आजाद कराने के लिए प्राण न्योछावर कर दिए. उन्होंने कहा वर्तमान समय की युवा पीढ़ी को शहीदों के त्याग एवं बलिदान से सबक लेना चाहिए. बलिदानियों ने लहू से सींचकर हमें आजादी दिलाई है. वर्तमान युग में उनके आदर्श एवं सिद्धांतों पर चलने की महती आवश्यकता है. कार्यक्रम के पश्चात 26 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के साथ सराहनीय काम करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, एडिशनल एसपी ओमप्रकाश मीणा समेत तमाम पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

शहीदों की याद में शाम को होगी सांस्कृतिक संध्या : पंचायत समिति के प्रांगण में शहीदों की शहादत की यादगार में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। सरकारी एवं निजी स्कूलों के छात्र छात्राओं के साथ सामाजिक संगठनों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details