धौलपुर की बेटी ने किया कमाल : मनीषा का सीनियर वुमेंस क्रिकेट टीम में चयन - सीनियर वूमेंस क्रिकेट टीम
धौलपुर की बेटी मनीषा कुंतल का राज्य सीनियर महिला क्रिकेट टीम में चयन हुआ है. मनीषा कुंतल के चयन से परिवार और क्षेत्र में हर्ष का माहौल है.
धौलपुर की मनीषा का सीनियर वूमेंस क्रिकेट टीम में चयन
धौलपुर. जिले की प्रथम मेधावी महिला क्रिकेटर मनीषा कुंतल का राज्य सीनियर महिला क्रिकेट टीम में चयन हो गया है. मनीषा कुंतल के क्रिकेट टीम में चयनीत होने से परिवार और क्षेत्र में हर्ष का माहौल है. राज्य सीनियर महिला क्रिकेट टीम में चयन होने पर कोच सुरजीत सिंह ने मनीषा को बधाई दी है.