धौलपुर. जिले की बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने 7 अप्रैल की रात को NH-11 बी के पास कच्चे रास्ते पर खून से लथपथ अवस्था में मिले युवक की घटना का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस टीम पिछले तीन दिनों से इस घटना के आरोपी की पहचान करने और उसे गिरफ्तार करने के लिए लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई थी. जिसमें उसे सोमवार को सफलता मिली.
एसएचओ महेंद्र सिंह ने बताया कि 7 अप्रैल की रात को NH-11 B के पास कच्चे रास्ते पर खून से लथपथ अवस्था में 28 वर्षीय युवक जनक सिंह पुत्र विद्याराम जाटव निवासी निधारा थाना सदर बाड़ी मिला था. वह अपने छोटे भाई के साथ बाड़ी सदर थाना इलाके में स्थित विशनगिरि बाबा के मंदिर पर गया हुआ था. रात को अपने छोटे भाई के साथ मंदिर से लौट आया. NH-11 B पर खेतों के लिए जा रहे कच्चे रास्ते पर उसके छोटे भाई लवकुश ने अवैध कट्टे से उस पर हमला कर दिया था. वह अपने भाई जनक सिंह को कच्चे रास्ते पर घायलावस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गया था.