राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

dholpur crime news: युवक को गोली मारकर जख्मी करने वाला निकला छोटा भाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार - युवक को गोली मारकर जख्मी करने वाला निकला छोटा भाई

राजस्थान के धौलपुर में क्राइम की वारदाता का खुलासा हो गया है. पुलिस ने विगत 7 अप्रैल की रात में NH-11, B के पास बुरी तरह जख्मी अवस्था में मिले युवक पर गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी उसी युवक का छोटा भाई लवकुश निकला.

dholpur crime news
युवक को गोली मारकर जख्मी करने वाला निकला छोटा भाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 10, 2023, 8:08 PM IST

युवक को गोली मारकर जख्मी करने वाला निकला छोटा भाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार

धौलपुर. जिले की बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने 7 अप्रैल की रात को NH-11 बी के पास कच्चे रास्ते पर खून से लथपथ अवस्था में मिले युवक की घटना का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस टीम पिछले तीन दिनों से इस घटना के आरोपी की पहचान करने और उसे गिरफ्तार करने के लिए लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई थी. जिसमें उसे सोमवार को सफलता मिली.

एसएचओ महेंद्र सिंह ने बताया कि 7 अप्रैल की रात को NH-11 B के पास कच्चे रास्ते पर खून से लथपथ अवस्था में 28 वर्षीय युवक जनक सिंह पुत्र विद्याराम जाटव निवासी निधारा थाना सदर बाड़ी मिला था. वह अपने छोटे भाई के साथ बाड़ी सदर थाना इलाके में स्थित विशनगिरि बाबा के मंदिर पर गया हुआ था. रात को अपने छोटे भाई के साथ मंदिर से लौट आया. NH-11 B पर खेतों के लिए जा रहे कच्चे रास्ते पर उसके छोटे भाई लवकुश ने अवैध कट्टे से उस पर हमला कर दिया था. वह अपने भाई जनक सिंह को कच्चे रास्ते पर घायलावस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गया था.

ये भी पढ़ेंःJaipur Crime News: 5 हजार का इनामी दुष्कर्मी गिरफ्तार, 4 साल से था फरार

सूचना मिलते ही बाड़ी सीओ मनीष कुमार शर्मा के साथ एसएचओ महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और घायल को एम्बुलेंस की मदद से बाड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. लेकिन युवक के गोली लगी होने के कारण चिकित्सकों ने उसे उपचार के लिए जयपुर एसएमएस के लिए रेफर कर दिया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू की तो आरोपी घायल का ही छोटा भाई ही निकला. पुलिस ने आरोपी लवकुश को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details