धौलपुर. कंचनपुर थाना इलाके के एक गांव में 24 साल की विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी विवाहिता के पड़ोस में रहने वाला युवक है, जिसने 23 अक्टूबर की रात्रि को घर में सो रही महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. पीड़िता के पति ने पड़ोसी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है.
कमरे में छुपकर बैठ गया था आरोपी : थाना प्रभारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि पीड़िता ने पड़ोसी युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता के अनुसार उसका पति बाहर मजदूरी करने गया था. 23 अक्टूबर की रात्रि को वह अपने कमरे में अकेली सो रही थी और दूसरे कमरे में उसकी सास सो रही थी. रात्रि करीब 2 बजे के आसपास महिला बाथरूम के लिए गई थी, इसी दौरान गांव का ही एक युवक छुपकर कमरे में बैठ गया. जैसे ही विवाहिता वापस आई, आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया. विवाहिता की चीख-पुकार सुनकर परिजन जाग गए, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.