राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dholpur Crime News : दो शातिर मोबाइल और बाइक चोर गिरफ्तार, नंबर प्लेट पर लिखते थे 'आई लव यू मेरी जान' - Rajasthan Hindi news

सरमथुरा थाना पुलिस ने 2 मोबाइल और बाइक चोर को गिरफ्तार किया (Dholpur Crime News) है. उनके पास से बिना नेम प्लेट की बाइक बरामद हुई है, जिसपर 'आई लव यू' लिखा था.

Two arrested for stealing bike and phones
बाइक व फोन चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार

By

Published : Jul 16, 2023, 4:39 PM IST

धौलपुर. सरमथुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना इलाके से 2 शातिर मोबाइल और बाइक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बाइक के नंबर के स्थान पर लिखी 'आई लव यू' बाइक को भी बरामद किया है.

सरमथुरा थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशन में वांछित अपराधी और बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 12 जून को सरमथुरा कस्बे में शाम के वक्त परिवादी पातीराम बाजार में खरीदारी करने जा रहा था. इस दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए. पीड़ित ने पुलिस के समक्ष अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

पढ़ें. रात में टैक्सी चालकों के साथ मारपीट कर लूटपाट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

बिना नंबर की बाइक बरामद : मामले में पुलिस ने अनुसंधान कर शातिर बदमाश 19 वर्षीय पिंटू उर्फ अमित पुत्र मनोज कुमार मीणा निवासी खोर पुरा और 19 वर्षीय कमल सिंह पुत्र गोपाल सिंह मीणा निवासी कुरगमा को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों बदमाश के कब्जे से लूटा गया मोबाइल और 1200 रुपए बरामद किए गए हैं. आरोपियों के कब्जे से बिना नंबर की बाइक को भी बरामद किया गया है. दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. न्यायालय ने अनुसंधान के लिए पीसी रिमांड दिया है.

नंबर प्लेट पर लिखा था आई लव यू जान :थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया दोनों बदमाश बिना नंबर की बाइक उपयोग करते थे. बाइक की नंबर प्लेट पर आई लव यू मेरी जान लिखा था. दोनों शातिर बदमाश लंबे समय से धौलपुर जिले में वारदातों को अंजाम दे रहे थे. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details