धौलपुर. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए कुख्यात डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का के सगे भाई 5000 के इनामी बदमाश दिलीप गुर्जर को आईटीआई रोड से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी विगत लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. जिसके खिलाफ करीब एक दर्जन संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.
बदमाशों के लिए चल रहा है विशेष अभियानःकोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार जसोरिया ने बताया पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश में जिले भर में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्यवाही कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया स्थानीय पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कुख्यात डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का का सगा भाई 5000 का इनामी डकैत दिलीप गुर्जर पुत्र विजय सिंह गुर्जर निवासी देव का पुरा मजरा मोरौली आईटीआई रोड के पास संदिग्ध परिस्थिति में घूम रहा है. उन्होंने बताया मुखबिर की सूचना पर थाना हाजा से टीम गठित कर मौके पर भेजी गई.