धौलपुर. कोतवाली थाना इलाके के हरदेव नगर में मंगलवार देर शाम को 12 से अधिक बदमाशों ने रेस्टोरेंट में हमला कर दिया. इसके बाद हथियार की नोक पर 35000 की नकदी लूटकर और तोड़फोड़ कर बदमाश फरार हो गए. कोतवाली थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. रेस्टोरेंट संचालक की ओर से शिकायत देने के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी.
नकदी लेकर और तोड़फोड़ कर फरार हुए बदमाश : थाना प्रभारी रामकिशन ने बताया कि हरदेव नगर में स्थित एक रेस्टोरेंट में कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से तोड़फोड़ की गई है. सूचना मिली कि मंगलवार देर शाम को कई बदमाश रेस्टोरेंट में घुस गए और रेस्टोरेंट संचालक बबलू खान से मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ की और रेस्टोरेंट संचालक की बाइक भी तोड़ दी. इसके बाद बदमाश करीब 35000 की नकदी लेकर मौके से फरार हो गए. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शहर में नाकाबंदी भी कराई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है.