राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा में खेत पर अधेड़ की गोली मारकर हत्या करने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस केस में मृतक के ही नाबालिग भतीजे को निरुद्ध कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से हत्या में शामिल कट्टा व खाली कारतूस भी जब्त किया है. मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि दिनांक 8 मार्च 2023 को धुलेंडी के दिन कस्बा राजाखेड़ा में छोटेलाल के सिर के पीछे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिस पर उसके परिजनों ने परिवार से पूर्व रंजिश रखने वाले कुछ व्यक्तियों को नामजद कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
ये भी पढे़ंःBanswara Crime News: कुल्हाड़ी से चचेरे भाई पर किया हमला, इलाज के दौरान हुई मौत
नाबालिग भतीजे की गतिविधियां लगीं थीं संदिग्धः रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सीओ मनियां दीपक कुमार खंडेलवाल के सुपरविजन और थानाधिकारी राजाखेड़ा गंगा सहाय मीना के नेतृत्व में टीम गठित की गई. टीम द्वारा घटनास्थल एवं आसपास के इलाकों का बारीकी से निरीक्षण किया गया. एसपी ने बताया कि तकनीकी सहायता व अन्य स्रोतों से यह जानकारी मिली कि जिन व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी उनका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है. इसके बाद कुछ कैमरों के फुटेज एवं मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना से यह जानकारी मिली कि मृतक छोटेलाल के नाबालिग भतीजे की गतिविधियां संदिग्ध है. जिसके बाद नाबालिग भतीजे से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गई तो उसने अपने चाचा छोटेलाल की हत्या करना स्वीकार कर लिया.
ट्यूबवेल के पानी को लेकर चाचा से होता था झगड़ा: एसपी ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में नाबालिग भतीजे ने बताया कि चाचा छोटेलाल उसे अपनी ट्यूबवेल से पानी लेने से मना करता था. इसके पहले अन्य छोटी-छोटी बातों पर पहले भी उसका अपने चाचा से झगड़ा हो चुका था. इसको लेकर उसके मन में चाचा छोटेलाल के प्रति गुस्सा था. होली वाले दिन वह काफी नशे में था. उसने अपने चाचा छोटेलाल को अकेले ट्यूबवेल पर जाते हुए देखा तो चाचा के पीछे वह भी खेत पर पहुंचा. चाचा ने उसे वहां से जाने को कहा. इसके बाद चाचा के पीछे मुड़ते ही उसने चाचा के सिर के पीछे कट्टा लगाकर ट्रिगर दबा दिया. इस घटना के बाद डर के मारे वह वहां से भाग गया. फिलहाल पुलिस ने नाबालिग भतीजे को निरुद्ध कर लिया है. उसकी सूचना पर हत्या में उपयोग किया गया कट्टा व खाली कारतूस भी बरामद कर लिया है. वहीं प्रकरण में अन्य लोगों की भूमिका की संलिप्तता के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है.