राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Congress Leader Murder Case : मेहताब गुर्जर हत्याकांड मामले में चार आरोपियों पर इनाम घोषित - Rajasthan Hindi News

Congress Leader Murder Case, कांग्रेसी नेता मेहताब गुर्जर हत्याकांड मामले में पुलिस ने चार आरोपियों पर इनाम घोषित किया है. 8 सितंबर को मनिया के बाजार में बदमाशों ने गोली मारकर मेहताब गुर्जर की हत्या कर दी थी.

Congress Leader Murder Case
चार आरोपियों पर इनाम घोषित

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 11, 2023, 9:15 PM IST

धौलपुर. मनिया कस्बे में 8 सितंबर को कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष मेहताब सिंह गुर्जर की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक ने चारों अपराधियों पर इनाम घोषित किया है. हत्या अंजाम देने के बाद चारों आरोपी फरार चल रहे हैं. आरोपियों के संबंधित ठिकानों पर पुलिस दविश भी दे रही है, लेकिन पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है.

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि 8 सितंबर की शाम को जलालपुर गांव निवासी मेहताब सिंह गुर्जर मनिया कस्बे में टेंट की दुकान पर बैठा हुआ था. पुरानी रंजिश को लेकर दो बाइक पर पहुंचे चार आरोपियों ने टेंट की दुकान से सड़क पर खींचकर मेहताब सिंह गुर्जर को गोली मारकर एवं कुल्हाड़ी मारकर निर्मल हत्या की थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्याकांड के आरोपी सुमित पुत्र ज्वाला गुर्जर निवासी जलालपुर पर 10 हजार, धवल उर्फ रामलक्ष्मण पुत्र रामवीर गुर्जर निवासी बचन सिंह का अड्डा राण्डौली पर 2 हजार, राहुल पुत्र गिरण्दो गुर्जर निवासी जुगईपुरा पर 2 हजार व गब्बर उर्फ थान सिंह पुत्र मेवाराम गुर्जर निवासी करका खेरली हाल राण्डौली थाना मनियां की गिरफ्तारी पर 2 हजार का इनाम घोषित किया है.

पढ़ें :Rajasthan: धौलपुर में कांग्रेस नेता मेहताब सिंह गुर्जर की गोली मारकर हत्या, मौके पर मौत

उन्होंने बताया कि पुलिस की कई टीमें लगातार आरोपियों की धर-पकड़ के लिए दबिश दे रही हैं. चारों आरोपी हत्या को अंजाम देकर लगातार ठिकाने बदलकर फरार चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों को सीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पुरानी अदावत को लेकर की है हत्या : हत्या आरोपियों एवं मेहताब सिंह गुर्जर में पुरानी रंजिश चली जा रही थी. पुरानी रंजिश को लेकर पूर्व में भी दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमलावर हो चुके थे. 9 सितंबर को मांगरोल गांव में क्षेत्रीय विधायक रोहित सिंह बोहरा द्वारा पटवार घर का उद्घाटन किया जाना था. उद्घाटन की तैयारी को लेकर मेहताब सिंह गुर्जर 8 सितंबर को मनिया कस्बे में टेंट की दुकान पर सामान लेने आया था. चारों आरोपी सुनियोजित तरीके से रेकी कर टेंट की दुकान पर पहुंच गए. मेहताब सिंह गुर्जर को दुकान से खींचकर सड़क पर ले आए. सड़क पर आरोपियों ने मेहताब सिंह गुर्जर की गोली एवं कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details