धौलपुर.जिले भर में कोहरे ने दस्तक दे दी, सुबह से ही आसमान में धुंध छाई रही. कड़ाके की सर्दी से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. अधिकांश लोग घरों में रहे और आग जलाकर अलाव पर सहारा लेते हुए दिखाई दिए.
धौलपुर में घने कोहरे ने दी दस्तक वहीं स्कूल और कोचिंग जाने वाले बच्चों को भारी परेशानी के दौर से गुजरना पड़ा. सुबह से ही बच्चे सड़कों पर ठिठुरते हुए दिखाई दिए. सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. हाइवे पर वाहनों की रफ्तार थम गई. वाहन चालक सड़कों पर रेंगते हुए दिखाई दिए.
पढ़ेंः ACB सर्च में हुआ रीजनल ऑफिसर संजय कोठारी की करोड़ों रुपए की अघोषित संपत्ति का खुलासा
उधर, ग्रामीण क्षेत्रों में मवेशियों के लिए सर्दी परेशानी का सबब बन गई. पशुपालक मवेशी को सर्दी से बचाने के लिए जद्दोजहद करते हुए दिखाई दिए. फसल के लिए भी अब सर्दी हानिकारक साबित हो सकती है.
सरसों और आलू की फसल में कोहरा और सर्दी से नुकसान हो सकता है, वहीं गेहूं की फसल के लिए सर्दी काफी लाभकारी मानी जा रही है. कुल मिलाकर कड़ाके की सर्दी और कोहरे से आमजन की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित रही. लोगों के कामकाज और दैनिक काम पर भारी असर दिखाई दिया.