राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: कलेक्टर ने राजाखेड़ा का दौरा कर हालातों का लिया जायजा, दिए निर्देश - धौलपुर राजाखेड़ा न्यूज

देश में घोषित लॉकडाउन के पालन के लिए प्रशासन लोगों से लगातार अपील कर रहा है. इसी को लेकर कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल रविवार दोपहर को क्षेत्र के हालातों का जायजा लेने के लिए राजाखेड़ा पहुंचे. वहां उन्होंने कस्बे में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर और सामुदायिक रसोई का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

धौलपुर न्यूज, धौलपुर राजाखेड़ा न्यूज, कलेक्टर का राजाखेड़ा दौरा, dholpur news, dholpur rajakheda news, collector visit in dholpur
कलेक्टर ने राजाखेड़ा का दौरा कर हालातों का लिया जायजा

By

Published : Apr 13, 2020, 9:58 AM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश में घोषित लॉकडाउन के पालन के लिए प्रशासन लोगों से लगातार अपील कर रहा है. इसी को लेकर कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल रविवार दोपहर राजाखेड़ा पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने लॉकडाउन के अंतर्गत कस्बे के हालातों का जायजा लिया.

साथ ही कलेक्टर ने राजाखेड़ा उपखंड अधिकारी संतोष कुमार गोयल और पुलिस जाप्ते के साथ कस्बे के बाजार में पैदल गश्त की. जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, सभी अधिकारी किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सजग रहे. लॉकडाउन में किसी भी व्यक्ति को खाद्य सामग्री की परेशानी ना हो इसके लिए वार्ड वाइज वालंटियर नियुक्त किए जाए.

कलेक्टर ने राजाखेड़ा का दौरा कर हालातों का लिया जायजा

वहीं कलेक्टर ने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि, लोग कोरोना वायरस से फैलने वाले संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखे. साथ ही सरकार के जारी दिशा निर्देशों का पालन करें.

पढ़ें-जयपुर में 'महा कर्फ्यू' नाकाम, रामगंज से निकलकर पैदल ही सीकर जा पहुंचा Corona Positive

जिला कलेक्टर ने राजकीय महाविद्यालय के नवीन भवन में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर और राजाखेड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सामुदायिक रसोई का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के साथ राजाखेड़ा उपखण्ड अधिकारी संतोष कुमार गोयल, राजाखेड़ा थानाधिकारी राजाराम गुर्जर और नगरपालिका अधिशासी अधिकारी राहुल मित्तल सहित भारी पुलिस जाप्ता मौजूद रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details