धौलपुर. जिले में कोरोना के संक्रमण के फैलाव को देखते हुए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने ऑक्सीजन सप्लायर्स एवं औद्योगिक इकाइयों के उद्योग संचालकों को बुलाकर आकस्मिक बैठक का आयोजन किया. बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने तात्कालिक निर्णय लेते हुए ऑक्सीजन सप्लायर एवं औद्योगिक इकाइयों के उद्योग संचालकों को तुरंत प्रभाव से पॉलिटेक्निक कॉलेज के कोविड सेंटर पर ऑक्सीजन सिलेंडर भेजने के निर्देश दिए हैं. पॉलिटेक्निक कॉलेज पर 500 बेड का हॉस्पिटल अलग से स्थापित किया है. आपातकालीन परिस्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन पूर्व से ही सजग होकर तैयारियों में जुट गया है.
जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. संक्रमण शहरी क्षेत्रों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों को भी जद में ले रहा है. उन्होंने बताया पिछले एक हफ्ते के दौरान कोविड-19 एक्टिव केसों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला है. मौजूदा स्थिति में आंकड़ा डेढ़ हजार को पार कर चुका है. उन्होंने बताया कि हालातों से निपटने के लिए जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग पूर्व से ही मुस्तैद हो गया है. उन्होंने बताया कि वर्तमान परिस्थिति में कोरोना रोगियों का उपचार जिला अस्पताल एवं बाड़ी और राजाखेड़ा में किया जा रहा है.