धौलपुर. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने पौधे लगाकर पौधरोपण करने का आह्वान किया. कलेक्टर ने आवास एवं कलेक्ट्रेट परिसर पर पौधरोपण किया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा वैश्विक महामारी के इस दौर में ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए संकट पैदा हो गया था, ऐसे में हम सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिए.
विश्व पर्यावरण दिवस पर कलेक्टर ने पौधरोपण कर आमजन को दिया संदेश
विश्व पर्यावरण दिवस पर धौलपुर जिला कलेक्टर ने पौधे लगाकर लोगों से पर्यावरण संरक्षण की अपील की. कलेक्टर ने आवास और कलेक्ट्रेट परिसर में पौधे लगाकर पर्यावरण के महत्व को भी समझाया.
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधरोपण करते हुए उन्होंने आमजन का आव्हान किया कि आज पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखना सभी लोगों का धर्म है. पर्यावरण शुद्ध व स्वच्छ रहेगा तो जन जीवन पर कोई खतरा नहीं रहेगा. मानव जीवन के लिए पर्यावरण का बहुत महत्व है. पर्यावरण को बचाने के लिए सभी लोगों को एक-एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल भी करनी चाहिए, ताकि वह पेड़ बनकर भविष्य में लोगों को लाभ दे सकें.
उन्होंने कहा कि पृथ्वी को यदि बचाना है तो हमें पर्यावरण बचाना पड़ेगा, पेड़ लगाने पड़ेंगे. हम सभी का कर्त्तव्य है कि पानी की एक-एक बूंद बचाएं, नदियां स्वच्छ करें और प्रकृति का शोषण नहीं करें. उन्होंने कहा आने वाली पीढ़ियों के लिए वृक्षारोपण पृथ्वी को बचाने का सबसे अहम संदेश है. कोरोना काल में प्रकृति का एक नया रंग दिखा है. इस अवधि में वाहनों के कम चलने से आबोहवा शुद्ध हुई है.