राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर कलेक्टर का आदेश- औद्योगिक उपयोग वाले ऑक्सीजन सिलेंडर का होगा तत्काल प्रभाव से अधिग्रहण - rajasthan news

धौलपुर कलेक्टर ने ऑक्सीजन सप्लायर और ऑक्सीजन सिलेंडर उपयोगकर्ता औद्योगिक इकाई संचालकों के साथ बैठक की. बैठक में कलेक्टर ने कहा कि यह समय गंभीर महामारी का है तथा मानव जीवन बचाना सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसलिए औद्योगिक इकाइयों में प्रयुक्त ऑक्सीजन सिलेंडर का तत्काल प्रभाव से अधिग्रहण किया जाना है.

राजस्थान न्यूज , oxygen cylinder
धौलपुर में कोरोना केस

By

Published : Apr 21, 2021, 10:36 PM IST

धौलपुर. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए औद्योगिक क्षेत्रों को सप्लाई होने वाले ऑक्सीजन सिलेंडर तथा प्लांट का उपयोग अस्पतालों में मरीजों का जीवन बचाने के लिए किया जाएगा. इस सम्बंध में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में ऑक्सीजन सप्लायर तथा ऑक्सीजन सिलेंडर उपयोगकर्ता औद्योगिक इकाई संचालकों के साथ बैठक के आयोजन जिला कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया.

पढे़ं: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 14622 नए पॉजिटिव केस, 62 की मौत

बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि यह समय गंभीर महामारी का है तथा मानव जीवन बचाना सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसलिए औद्योगिक इकाइयों में प्रयुक्त ऑक्सीजन सिलेंडर का तत्काल प्रभाव से अधिग्रहण किया जाना है. ताकि समुचित प्राधिकारी द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर टेस्टिंग रिपोर्ट के पश्चात उनका उपयोग अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए किया जा सके. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि ऑक्सीजन निर्माताओं सप्लायर्स के स्वयं के इण्डस्ट्रियल ऑक्सीजन एवं मेडिकल ऑक्सीजन के सिलेंडरों की वास्तविक संख्या से अवगत करावें.

उन्होंने औद्योगिक सिलेंडरों के अधिग्रहण के लिए जिला उद्योग विभाग औऱ RIICO के माध्यम से औद्योगिक सिलेंडर अधिग्रहीत करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि जिन सिलेंडर के नॉजल आदि खराब हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से सही करवाना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में केवल चिकित्सा संस्थानों को ही ऑक्सीजन सिलेंडर प्राथमिकता से उपलब्ध करवाए जाए. ताकि गंभीर मरीजों का समुचित उपचार हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details