राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीएम अशोक गहलोत ने ERCP के लिए पीएम मोदी को बताया जिम्मेदार, केंद्र से की जातिगत जनगणना की मांग

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को धौलपुर के बाड़ी में महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने सरकारी कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा और केंद्र सरकार पर भी करारा जुबानी हमला बोला.

dholpur cm ashok gehlot dearness relief camp
सीएम अशोक गहलोत ने ERCP के लिए पीएम मोदी को बताया जिम्मेदार

By

Published : Jun 15, 2023, 6:25 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 7:29 PM IST

सीएम अशोक गहलोत ने ERCP के लिए पीएम मोदी को बताया जिम्मेदार

धौलपुर. बाड़ी की कृषि उपज मंडी में महंगाई राहत कैंप का अवलोकन एवं सरकारी कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईआरसीपी योजना को लेकर फिर राग अलापा है. सीएम ने खुले मंच से अवंती बाई लोधी विकास बोर्ड के गठन की घोषणा भी की है. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर द्वारा महंगाई राहत कैंपों पर उठाए गए सवालों का जवाब भी दिया है.

पीएम मोदी ने जनता से वादाखिलाफी कीःमुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ERCP योजना को लागू करने का वादा किया था. राजस्थान प्रदेश की जनता के साथ उन्होंने वादाखिलाफी की है. सीएम ने कहा केंद्र सरकार में राजस्थान के मंत्री भी दखल रखते हैं, लेकिन फिर भी योजना को लागू नहीं करा सके है. 13 जिलों के लिए ईआरसीपी योजना की रूपरेखा तय की गई थी.

ये भी पढ़ेंःराजस्थान में भी ’’हाथी’ को दो बार ’जादू’ से गायब कर चुके हैं सीएम अशोक गहलोत’

सीमित होती है राज्य सरकार की आयः उन्होंने कहा राज्य सरकार की आय सीमित होती है. अगर सहयोग मिलता तो यह योजना धरातल पर लागू हो सकती थी. अशोक गहलोत ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि इनके द्वारा सरकारी योजनाओं को बंद किया जाता है. उन्होंने कहा वर्ष 2013 से पूर्व कांग्रेस की यूपीए सरकार ने धौलपुर सरमथुरा गंगापुर सिटी की रेल योजना बनाई थी. जिस योजना का उद्घाटन भी सरमथुरा में उद्घाटन भी किया गया था. केंद्र की भाजपा सरकार ने रेल परियोजना को धरातल पर लागू नहीं होने दिया.

मुख्यमंत्री ने मलिंगा को बताया जादूगरःमुख्यमंत्री अशोक गहलोत करीब 50 हजार लोगों की भीड़ को देख गदगद दिखे. उन्होंने मंच से विधायक गिरिराज सिंह मलिंगा की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि लोग जादूगर मुझे कहते हैं, लेकिन मुझसे भी बड़ा जादूगर मलिंगा है. जिसके कहने पर हजारों की तादाद में भीड़ एकत्रित हो जाती है. उन्होंने कहा बाड़ी में अब तक मैंने 4 सभाएं की है. उनमें सबसे सर्वश्रेष्ठ आज की सभा रही है.

ये भी पढ़ेंःसीएम अशोक गहलोत का धौलपुर में 2 माह में दूसरा दौरा, कल बाड़ी में जनसभा को करेंगे संबोधित

केंद्र सरकार से जातिगत जनगणना की मांगः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुशवाह, माली, शाक्य आदि समाजों के आरक्षण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भारत सरकार को देशभर में जातिगत जनगणना करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि कुशवाहा माली समाज के साथ अन्य समाजों को भी भारत सरकार पर जनगणना कराने का दबाव बनाना चाहिए.

अवंती बाई लोधी बोर्ड के गठन की घोषणाः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधायक गिरिराज सिंह मलिंगा की मांग पर अवंती बाई लोधी बोर्ड गठन का खुले मंच से ऐलान किया है. उन्होंने कहा बोर्ड का गठन कर रूपरेखा तय की जाएगी. उन्होंने कहा अवंती बाई विकास बोर्ड का गठन होने से समाज का चौमुखी विकास होगा. सबसे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया. इसके बाद लाभार्थियों से संवाद कर सभा को संबोधित किया. सभा के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का जमकर गुणगान किया.

गिरिराज सिंह मलिंगा को दिया आशीर्वादःइससे पूर्व 7 मई को राजाखेड़ा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सभा हुई थी. सभा के दौरान खुले मंच से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का विधायक गिरिराज सिंह मलिंगा एवं खिलाड़ी लाल बैरवा की नाराजगी को लेकर दर्द झलका था. गुरुवार को हुई सभा के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायक मलिंगा को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्ववल भविष्य की कामना की. बाड़ी की सभा से सिद्ध होता है कि सीएम अशोक गहलोत और गिरिराज सिंह मलिंगा की दूरियां शायद नजदीकी में तब्दील हुई हैं.

ये भी पढ़ेंःमोदी-शाह ने पता नहीं क्या जादू किया, पूरा का पूरा हाथी है गायब, ये है रिसर्च का विषय : सीएम गहलोत

बोले मांगते-मांगते थक जाओगे, मैं देते नहीं थकूंगाः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुराने अंदाज में फिर कहा कि मेरे विधायक मांगते-मांगते तक जाएंगे लेकिन मैं विकास के लिए पैसा देते नहीं थकूंगा. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री होने के नाते मेरी जिम्मेदारी बनती है कि जनप्रतिनिधियों की मांगों को पूरा कर सकूं. उन्होंने कहा साढ़े 4 साल के शासनकाल में 5 बजट पेश किए हैं, लेकिन जनता पर किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लगाया. उन्होंने कहा महंगाई का दौर चल रहा है. बेरोजगार परेशान हैं नौकरी मिल नहीं रही है. चारों तरफ सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा की समस्याएं फैली हुई हैं. उन्होंने कहा धौलपुर जिले में विकास के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम कराए हैं. काली तीर परियोजना से लोगों को भारी लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिरंजीवी बीमा स्वास्थ्य योजना महंगाई राहत कैंप से मिलने वाले लाभों का गुणगान किया.

राजेंद्र राठौर के सवाल पर किया पलटवारः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि महंगाई राहत कैंपों में प्रदेश की जनता का भारी उत्साह दिख रहा है. अगर इस प्रकार की बीजेपी के नेताओं द्वारा बातें की जाती हैं, तो जनता को जवाब देना भारी पड़ जाएगा. उन्होंने कहा राजस्थान सरकार की स्कीम जनहित के लिए बनाई गई है. उन्होंने कहा कि मंहगाई राहत कैंप शानदार तरीके से चल रहे हैं. उसके बावजूद अगर इस प्रकार की बातें करते हैं तो किस प्रकार जनता को जवाब देंगे और जनता इनसे जरूर पूछेगी.

नहीं पहुंचे राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहराः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यक्रम में राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा की अनुपस्थिति देखी गई. कार्यक्रम में एससी आयोग के अध्यक्ष एवं बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा, धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह मौजूद रहीं, लेकिन रोहित बोहरा अनुपस्थित रहे. आपको बता दें 7 मई को राजाखेड़ा के मरैना कस्बे में हुई मुख्यमंत्री की सभा में विधायक गिरिराज सिंह मलिंगा एवं खिलाड़ी लाल बैरवा भी अनुपस्थित रहे थे. कार्यक्रम में सभा को संबोधित प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधायक मलिंगा, खिलाड़ी लाल बैरवा और शोभारानी कुशवाह ने भी किया.

Last Updated : Jun 15, 2023, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details