राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 20 से अधिक लोग घायल - bus overturned in Dhaulpur

धौलपुर के सदर थाना क्षेत्र के एनएच 11 स्थित बिश्नोदा गांव के पास रविवार देर रात कैला देवी मंदिर से श्रद्धालुओं को ला रही रोडवेज की बस बेकाबू होकर पलट गई. दर्दनाक हादसे में 2 दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गई. घटना से मौकें पर चीख-पुकार मच गई.

Bus full of devotees overturned in Dhaulpur, dholpur news, धौलपुर न्यूज

By

Published : Sep 30, 2019, 4:30 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 7:49 AM IST

धौलपुर.जिले के सदर थाना क्षेत्र में रविवार को श्रद्धालुओं से भरी एक रोड़वेज बस बेकाबू होकर पलट गई. जानकारी के अनुसार नवदुर्गा के मौके पर कैला माता के दर्शन कर श्रद्धालुओं से भरी हुई रोडवेज बस धौलपुर आ रही थी.

धौलपुर में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी

रोडवेज बस में अलग-अलग स्थानों की सवारियां बैठी हुई थी. सवारियों ने बताया कि रोडवेज का चालक बस को तेज रफ्तार से चला रहा था. सदर थाना क्षेत्र के बिश्नोदा गांव के पास हाईवे पर खड़े ट्रक को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस सड़क से नीचे खाई में पलट गई. हादसे को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस में फंसे लोगों को खिड़की के माध्यम से बाहर निकाला.

पढ़ेंः धौलपुर : जिला कलेक्टर ने किया पंचायत समिति और सामान्य चिकित्सालय का निरीक्षण

जिसके बाद हादसे की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायल सवारियों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती करवाया. सवारियों में महिला पुरुष और बच्चे सभी को चोटें आई हैं. वहीं चार घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 7:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details