राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Malinga on MP Manoj Rajoriya: विधायक बोले- सांसद मनोज राजोरिया झूठ बोलते हैं, ढोंग करते हैं - मलिंगा का जुबानी हमला

सांसद डॉ मनोज राजोरिया चंबल में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए धौलपुर दौरे पर हैं. इसपर (Malinga on MP Manoj Rajoriya) विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने उनपर झूठ बोलने और दिखावा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सांसद मुसीबत के समाधान के बाद दौरे के लिए निकलते हैं और फोटो खिंचवाते हैं.

Flood affected areas of Chambal river
विधायक मलिंगा ने सांसद मनोज राजोरिया पर लगाया आरोप

By

Published : Sep 3, 2022, 7:31 PM IST

धौलपुर.जिले की बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने चंबल में आई बाढ़ से प्रभावित (Malinga on MP Manoj Rajoriya) क्षेत्र का दौरा करने आए क्षेत्रीय सांसद डॉ मनोज राजोरिया पर गंभीर आरोप लगाया है. विधायक मलिंगा ने जुबानी हमला करते हुए ने सांसद को झूठा, ढोंगी और फर्जी बताया है. उन्होंने सांसद पर मुसीबत के समाधान के बाद दौरा करने का आरोप लगाया है.

विधायक ने कहा कि कोरोना हो या बाढ़, कोई भी मुसीबत जब आती है और उसका समाधान हो जाता है तब सांसद क्षेत्र का दौरा करते हैं. लोगों के बीच पहुंचकर दिखावा करते हुए फोटो खिंचाकर वाहवाही लूटने का प्रयास करते हैं. उनका वास्तविक समस्याओं के समाधान को लेकर कोई ध्यान नहीं है. चंबल की बाढ़ को उतरे हुए एक सप्ताह हो गया. प्रभावित क्षेत्रों के किसानों और नागरिकों की गिरदावरी भी कराई जा चुकी है. रिपोर्ट सरकार तक पहुंच गई है.

उन्होंने कहा कि सांसद शुक्रवार से क्षेत्र के दौरे पर हैं और गांव-गांव जाकर फोटो खिंचवाने और लोगों को (MP Manoj Rajoriya Dholpur Visit) अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने की बात कर रहे हैं. विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने सांसद के साथ बाड़ी के पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर पर भी आरोप लगाया है कि वह मुसीबत के समय जनता तक नहीं पहुंचते.

पढे़ं. बाढ़ से हुई तबाही के बाद चंबल को कोस रहे लोग, पूर्व में हुए नुकसान का मुआवजा नहीं मिलने का आरोप

करौली-धौलपुर नेशनल हाईवे 11बी जर्जर :विधायक ने कहा कि करौली से धौलपुर तक नेशनल हाईवे 11बी जर्जर अवस्था में है. जिसके चलते दुर्घटनाएं हो रही हैं. लेकिन सांसद का कोई ध्यान नहीं है. जबकि सांसद उसी सड़क मार्ग से गुजरते हैं. उन्होंने सांसद पर यह भी आरोप लगाया कि वे कोरोना महामारी के दौरान 1 दिन भी क्षेत्र के दौरे पर नहीं आए. जब कोरोना पूरी तरह खत्म हो गया उसके बाद आकर फोटो खिंचवाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details